*अनुपस्थिति शिक्षकों व कर्मचारियों का वेतन काटने के निर्देश*
(विद्यालय का किया औचक निरीक्षण)
*नटेरन।* नवागत जिला शिक्षा अधिकारी जीपी राठी ने आज बुधवार 30 नवंबर को नटेरन विकासखंड के उत्कृष्ट विद्यालय में सीएम राइज विद्यालय का औचक निरीक्षण कर शैक्षणिक व्यवस्थाओं के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश संबंधित हों को दिए हैं।
विद्यालय के निरीक्षण के दौरान संस्था में पदस्थ शिक्षकगण विक्रमसिंह, वीरसिंह जाटव, जीतेन्द्र रघुवंशी, प्रभाकर शर्मा, जेएम ठाकुर के अलावा भृत्य कमल सिंह प्रजापति एवं कल्याण सिंह को बिना पूर्व सूचना के अनुपस्थित पाए जाने पर पूर्व उल्लेखित सभी को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए एक दिन का वेतन काटने के निर्देश आहरण अधिकारी बीईओ एवं संकुल प्राचार्य नटेरन को दिए गये हैं।
जिला शिक्षा अधिकारी श्री जी पी राठी ने बताया कि संस्था में बिना पूर्व सूचना के अनुपस्थित रहने से शैक्षणिक कार्य, प्रार्थना सभा, शारीरिक शिक्षा कार्य, संस्था, कार्यालय का कार्य प्रभावित हुआ है। इस पर बचाव हेतु प्रतिवाद तीन दिवस में चाहा गया है, समय सीमा में प्रतिवाद प्रस्तुत न करने पर कठोर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें