डिजिटल जारी होंगे ड्राइविंग लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन, आदेश जारी
भोपाल//
मध्य प्रदेश में परिवहन विभाग अब ड्राइविंग लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन कार्ड प्रिंट करके नहीं देगा। दोनों व्यवस्थाएं ऑनलाइन रहेंगी। प्रक्रिया के बाद अधिकारी के डिजिटल साइन किए ई-लाइसेंस और ई-रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट जारी होंगे।
मध्य प्रदेश में परिवहन विभाग अब ड्राइविंग लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन कार्ड प्रिंट करके नहीं देगा। दोनों व्यवस्थाएं ऑनलाइन रहेंगी। प्रक्रिया के बाद अधिकारी के डिजिटल साइन किए ई-लाइसेंस और ई-रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट जारी होंगे। इन्हें ऑनलाइन दिखा सकेंगे या प्रिंट निकालकर साथ रख सकेंगे। परिवहन आयुक्त डीपी गुप्ता ने इसके आदेश जारी कर दिए है। दरअसल, स्मार्ट चिप कंपनी ने आरटीओ के डीएल व आरटी प्रिंट करने से इनकार दिया था, जिसके बाद विभाग ने यह व्यवस्था लागू की है। इस व्यवस्था से परिवहन विभाग हर माह लगभग तीन करोड़ रुपए की बचत करेगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें