विदिशा,
जिला स्तरीय रोजगार, स्वरोजगार एवं अप्रेन्टिशिप मेले का आयोजरन 29 जनवरी को जनपद पंचायत बासौदा के सभागार में पूर्वान्ह 11 बजे से आयोजित किया गया है। जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक ने बताया कि रोजगार मेले में 20 से अधिक कम्पनियों के स्टाॅल लगाए जाएंगे।
रोजगार मेला में शासन की समस्त योजनाओं के संबंध में जानकारी दी जाएगी वहीं आवश्यकता के अनुरूप शैक्षणिक योग्यताधारक युवाजनों को निजी कंपनियो में रोजगार के अवसर उपलब्ध कराएं जाएंगे। शिविर में युवाजनो को आवश्यक दस्तावेंज सहित उपस्थित होने का आव्हान किया गया है जिसमें मुख्य रूप से बायोडाटा, आधार कार्ड, शैक्षणिक प्रमाण पत्रों की प्रतियां एवं अन्य आवश्यक दस्तावेंजों सहित उपस्थित हो।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के मार्गदर्शन में जन कल्याण अभियान के तहत विदिशा जिले में जनकल्याण पर्व की निहित बिन्दुओं की प्राप्ति के लिए कलेक्टर श्री रौशन कुमार सिंह के द्वारा विशेष पहल की गई है। प्रत्येक ग्राम पंचायत व वार्डो में शिविरों के माध्यम से निराकरण की पहल की गई है। शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रो में सम्पन्न हुए इन शिविरो में स्थानीय नागरिकों ने अपनी व्यक्तिगत और सार्वजनिक समस्याओं पर आधारित आवेदन प्रस्तुत किए गए थे। नियमानुसार अधिकांश आवेदनों का निराकरण शिविर स्थल पर किया गया।
विदिशा जिले में मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान की समापन तिथि 26 जनवरी 2025 तक कुल 706 शिविरो में 66151 आवेदन प्राप्त हुए है। जिसमें से 64074 आवेदन स्वीकृत किए गए है विभिन्न कारणो से 2077 आवेदन अस्वीकृत है। जिले की 577 ग्राम पंचायतो में 53547 आवेदन प्राप्त हुए थे जिनमें से 51709 आवेदनो में स्वीकृति प्रदाय की गई है वहीं 1838 आवेदन अस्वीकृत हुए है। जनपदवार प्राप्त आवेदनों की जानकारियां इस प्रकार से है। गंजबासौदा में 101 शिविरो में 9884 आवेदनो में से 9730 स्वीकृत व 154 अस्वीकृत इसी प्रकार सिरोंज में 93 शिविरो में 6538 आवेदन प्राप्त हुए उनमें से 6245 स्वीकृत और 293 अस्वीकृत, विदिशा जनपद पंचायत के अंतर्गत कुल 92 शिविरो का आयोजन किया गया इन शिविरो में 9778 आवेदन प्राप्त हुए है जिनमें से 9676 आवेदनो में स्वीकृतियां प्रदाय की गई है वहीं 102 आवेदन अस्वीकृत हुए है। नटेरन जनपद पंचायत में 84 शिविरो में 7187 आवेदन प्राप्त में से 6712 आवेदनों में स्वीकृति व 475 में अस्वीकृति प्रदाय की गई है। कुरवाई में आयोजित 75 शिविरो में 9105 आवेदन प्राप्त हुए इनमें से 8804 स्वीकृत व 301 अस्वीकृत शामिल है। इसी प्रकार ग्यारसपुर के 71 शिविरो में 7252 आवेदनो में से 7232 स्वीकृत व 20 अस्वीकृत जबकि लटेरी जनपद पंचायत में 61 शिविरो का आयोजन किया गया था इन शिविरो में 3803 आवेदन प्राप्त हुए थे जिसमें से 3310 स्वीकृत किए गए है जबकि 493 आवेदन विभिन्न कारणो से अस्वीकृत हुए है।
विदिशा जिले की सातो निकाय क्षेत्रों के हर एक वार्ड में एक-एक शिविर इस प्रकार कुल 129 शिविरो का आयोजन किया गया था। इन शिविरो में 12604 आवेदन प्राप्त हुए थे जिनमें से 12365 का निराकरण किया गया है। विभिन्न कारणो से 239 आवेदन अस्वीकृत हुए है। निकायवार आवेदनो की जानकारियां तदानुसार विदिशा नगरपालिका क्षेत्र के 39 वार्डो में 3324 आवेदन प्राप्त हुए जिनमें से 3311 स्वीकृत व 13 अस्वीकृत शामिल है। इसी प्रकार गंजबासौदा के 24 शिविरो में 2505 आवेदन प्राप्त हुए। जिसमें से 2591 स्वीकृत व 14 अस्वीकृत, सिरोंज निकाय क्षेत्र में 21 शिविरो का आयेाजन किया गया जिनमें 2193 आवेदन प्राप्त हुए इनमें से 2173 स्वीकृत हुए है जबकि 20 अस्वीकृत। इसी प्रकार शमशाबाद नगर परिषद निकाय क्षेत्र के 15 शिविरो में 2010 आवेदन प्राप्त हुए है 1852 निराकृत और 158 अस्वीकृत, कुरवाई के 15 वार्डो में 1070 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें से 1038 निराकृत व 32 अस्वीकृत आवेदन शामिल है। लटेरी नगर परिषद के सभी 15 वार्डो में शिविर सम्पन्न हुए है इन शिविरो में कुल 1502 आवेदन प्राप्त हुए थे जिसमें से 1500 आवेदन स्वीकृत हुए है जबकि दो आवेदन अस्वीकृत है।
कलेक्टर श्री रौशन कुमार सिंह की विशेष पहल पर जिले में आयोजित किए गए शिविरो में विशेष तौर पर स्वास्थ्य परीक्षण के प्रबंध सुनिश्चित किए गए थे वहीं विभागीय हितग्राहीमूलक योजनाओं की जानकारी देने के लिए पृथक-पृथक स्टाॅल लगाए गए थे। मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान अंतर्गत निर्धारित शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रो के शिविरों में नागरिकरों ने शिरकत करते हुए अपनी समस्याओं से संबंधित आवेदन विभिन्न विभागों के अधिकारियों के समक्ष प्रस्तुत किये गए थे जिनका अधिकारियों द्वारा आवेदन प्राप्ति उपरांत नियम अनुसार कार्यवाही की गई है। साथ ही शिविरों में शासन की विभिन्न योजनाओं में हितग्राहियों को लाभान्वित कर स्वीकृति पत्र भी प्रदान किए गए हैं। इन शिविर स्थलों पर विभिन्न विभागों द्वारा स्टालों के माध्यम से शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी प्रदाय की गई है तथा स्वास्थ्य विभाग के स्टॉल के माध्यम से स्वास्थ्य परीक्षण व रोगोपचार दवाईयों का वितरण तथा आयुष्मान कार्ड बनाए जाने की प्रक्रिया विशेष तौर पर क्रियान्वित की गई थी। क्रमंाक 206
-----------
आर्थिक मदद जारी
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें