मतगणना को लेकर तैयारी पूरी तीन दिसंबर को शासकीय आदर्श महाविद्यालय जाफरखेड़ी में होगी मतगणना - topstarnews

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

सोमवार, 20 नवंबर 2023

मतगणना को लेकर तैयारी पूरी तीन दिसंबर को शासकीय आदर्श महाविद्यालय जाफरखेड़ी में होगी मतगणना


 *तीन दिसंबर को शासकीय आदर्श महाविद्यालय जाफरखेड़ी में होगी मतगणना* 

 *मतगणना के लिए हरेक विधानसभा क्षेत्र की लगेगी 14-14 टेबलें, सबसे पहले* *शमशाबाद विधानसभा के नतीजे आने की संभावनाएं* 

 *मतगणना स्थल पर तमाम प्रबंध सुनिश्चित किए गए* 

 *मिडिया प्रकोष्ठ मुख्य प्रवेश द्वार की बांयी तरफ* 

विदिशा, 
विधानसभा चुनाव 2023 के लिए 17 नवंबर को हुए मतदान की मतों (वोट) की गणना 3 दिसंबर को शासकीय आदर्श महाविद्यालय जाफरखेड़ी में सुबह 8 बजे से होगी। 
मतगणना के लिए प्रत्येक विधानसभा की 14-14 टेबिले लगेंगी, जिस पर काउंटिंग सुपरवाइजर, असिस्टेंट, माइक्रो आब्जर्वर, आरओ, एआरओ मिलाकर 5 लोगों की ड्यूटी लगेगी। पहले डाक मत पत्रों की गिनती होगी। फिर इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन में फीड मतों (वोट) की गणना होगी।  सबसे छोटा विधानसभा क्षेत्र है, इसलिए संभावना है कि सबसे पहले इसी विधानसभा क्षेत्र के परिणाम संभवतः सबसे पहले सामने आएंगे। वहीं कुरवाई  (अजा) में  विधानसभा क्षेत्र में सबसे अधिक 296 मतदान केन्द्र होने के फलस्वरूप यहां के परिणाम सबसे आखिरी में आएंगे। मतगणना 22 चक्रों में पूरी होने की संभावना है। शाम 6 बजे तक परिणामों की घोषणा हो जाएगी।
  कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव ने बताया कि जिला निर्वाचन कार्यालय मतगणना के लिए कर्मचारियों को प्रशिक्षित करने का कार्यक्रम बना रहा है।
डाक मत पत्रों की संख्या है 7448 इस चुनाव में डाक मत पत्र से लोगों ने मतदान किया है। इनमें मतदानकर्मियों की संख्या 6770 और घर बैठे मतदान करने वाले 80 वर्ष या इससे अधिक आयु के 219 वरिष्ठजन एवं दिव्यांग मतदाताओं की संख्या 54 इसके अलावा 405 सर्विस वोटर शामिल है। ईवीएम में मत देने वालो की संख्या 10 लाख 94 हजार 901 मेें से 8 लाख 69 हजार 625 के द्वारा ईव्हीएम के माध्यम से मतदान किया गया है जो 79.42 प्रतिशत है। कुल ईव्हीएम के माध्यम से मतदान करने वाले कुल मतदाताओं में से 4 लाख 68 हजार 742 पुरूष तथा 4 लाख 864 महिला मतदाताओं के अलावा 19 अन्य शामिल है
गौरतलब हो कि विदिशा जिले की पांचो विधानसभाओं के कुल मतदान केन्द्र 1338 की ईव्हीएम जाफरखेड़ी के शासकीय आदर्श महाविद्यालय के स्ट्रांग रूम में सील्ड की गई है। स्ट्रांगरूम की सुरक्षा केंद्रीय,  राज्य और जिला स्तरीय सुरक्षा बल चौबीसों घंटे कर रहे है। वहीं सम्पूर्ण सुरक्षा की सीसी कैमरे से सीधी निगरानी की जा रही जिसका लाइव प्रसारण मुख्य प्रवेश द्वार पर लगे टीव्ही स्क्रीन पर देखा जा रहा है। 
व्यवस्थाओं का जायजा 
विदिशा, 
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री उमाशंकर भार्गव और पुलिस अधीक्षक श्री दीपक कुमार शुक्ला ने आज संयुक्त रूप से शासकीय आदर्श महाविद्यालय जाफरखेडी में मतगणना के लिए किए जाने वाले प्रबंधो की तैयारियों का जायजा लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए है। 
कलेक्टर श्री भार्गव ने पांचो विधानसभाआंे की मतगणना के दौरान अभ्यर्थियों तथा उनके मतगणना अभिकर्ता तथा ईव्हीएम लाने ले जाने के लिए नियुक्तकर्मी तथा मीडिया के लिए किए जाने वाले प्रबंधो के संबंध में विस्तारपूर्वक चर्चा कर कार्यवाहियों को क्रियान्वित करने के निर्देश दिए है। 
कलेक्टर श्री भार्गव ने बताया कि मीडियाकर्मियों को शासकीय आदर्श महाविद्यालय जाफरखेडी के मुख्य प्रवेश द्वार के बांयी ओर तमाम प्रबंध सुनिश्चित किए जाएंगे जिसमंे मीडियाकर्मियो को बैठने की व्यवस्था के साथ-साथ टीव्ही लगाना तथा नेट कनेक्शन की सहूलियते प्रदाय की जाएगी वहीं मतगणना तिथि तीन दिसम्बर को मीडियाकर्मियों को मतगणना कक्षो में नियत स्थल तक प्रवेश के लिए पृथक-पृथक दल गठित किए जाएंगे जो मतगणना परिसर का भ्रमण कराकर मीडियाकर्मियों को वापिस मीडिया प्रकोष्ठ में लाएंगे। 
पुलिस अधीक्षक श्री दीपक कुमार शुक्ला ने मतगणना तिथि तीन दिसम्बर को सुरक्षा के दृष्टिकोण से किए जाने वाले प्रबंधो के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि सौ मीटर के दायरे में दोहरी जांच पड़ताल के उपरांत मतगणना कक्षो में प्रवेश कर सकेंगे। मीडिया प्रकोष्ठ तक मीडियाकर्मी मोबाइल ला सकेंगे बाकी अन्य सब के लिए प्रतिबंधित रहेगा। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री अनिल कुमार डामोर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री समीर यादव, विदिशा एसडीएम श्री क्षितिज शर्मा, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती शशि मिश्रा, संयुक्त कलेक्टर श्री अवनीश मिश्रा के अलावा अन्य विभागो के अधिकारी, कर्मचारी मौजूद रहें। 
मतगणना के लिए हरेक विधानसभा हेतु एक-एक सामान्य प्रेक्षक नियुक्त होंगे 
विदिशा, दिनांक 20.11.2023
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री उमाशंकर भार्गव ने सोमवार को जिला अधिकारियांे व खण्ड स्तरीय अधिकारियों की बैठक आयोजित कर उन सबको निर्वाचन आयोग द्वारा जारी नवीनतम दिशा निर्देशो की जानकारी देते हुए बताया कि आयोग द्वारा जिले की पंाचो विधानसभाओें की मतगणना के लिए एक-एक सामान्य प्रेक्षक नियुक्त किए जाएंगे जिसमें से पूर्व के तीन सामान्य प्रेक्षकों के दो नए प्रेक्षक जिले में तीस नवम्बर तक आएंगे। 
कलेक्टर श्री भार्गव ने कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया मंे मतगणना अति महत्वपूर्ण अंग है अतः समुचित मतगणना कार्य पूर्ण पारदर्शिता, सजगता के साथ पूरा हो इसके लिए मतगणनाकर्मियों के लिए पृथक से प्रशिक्षित भी किया जाएगा। 
कलेक्टर श्री भार्गव ने एनआईसी के डीआईओ श्री एमएल अहिरवार को निर्देश दिए है कि मतगणना कार्य में 45 आयु वर्ग से अधिक के कोई भी कर्मचारी और किसी भी महिलाकर्मचारी की ड्यूटी नहीं लगाई जाए कि व्यवस्था क्रियान्वित करें। 
कलेक्टर श्री भार्गव ने बताया कि मतगणना के हरेक राउण्डवार निर्धारित प्रपत्र में मतगणना ऐजेन्टो से हस्ताक्षर कराएं जाएंगे कि हर एक टेबिल पर सम्पन्न हुई मतगणना के संबंध में उन्होंने बताया कि सबसे पहले डाकमत पत्रों की गणना कार्य किया जाएगा इसके लिए विदिशा विधानसभा क्षेत्र के लिए चार टेबिल, बासौदा के लिए तीन तथा शेष अन्य विधानसभाओं की डाकमत पत्रों की गणना हेतु दो-दो टेबिल पृथक-पृथक कक्षो में गणना हेतु लगाई जाएगी। उन्होंने ईव्हीएम की गणना के दौरान आयोग के द्वारा जारी दिशा निर्देशो का अक्षरशः पालन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए है। 
कलेक्टर श्री भार्गव ने कलेक्टेªट के बेतवा सभागार कक्ष में आयोजित इस बैठक में सभी विभागो के अधिकारियों से कहा कि अब धीरे-धीरे विभागीय मूल कामो पर विशेष ध्यान देना शुरू करें ताकि आमजनों को किसी भी प्रकार की समस्याओं का सामना ना करना पडें। उन्होंने किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के उप संचालक को निर्देश दिए है कि जिले में रबी बोनी का कार्य क्रियान्वित हो रहा है अतः किसानो को कहीं भी यूरिया, डीएपी की कमी ना हो जिले में अल्प वर्षा को ध्यानगत रखते हुए किसानो से पानी की उपलब्धता के अनुसार फसल लेने का आव्हान किया गया है अतः जिले में चना, मसूर, सरसो का रकबा बढेगा इसके लिए समर्थन मूल्य पर खरीदी के पूर्व वारदानो की उपलब्धता सुनिश्चित कराई जाए। 
कलेक्टर श्री भार्गव ने जल संसाधन विभाग के अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए है कि जिन बांधो से पेयजल आपूर्ति हेतु जल संरक्षित रखा जाता है उन बांधों में पूर्व वर्षो की अपेक्षा इस वर्ष अधिक मात्रा में पेयजल संरक्षित किया जाए। उन्हांेने कहा कि  वर्तमान में बेतवा नदी की धार टूट जाने से जल आपूर्ति में अभी से संकट परलिक्षित होने लगेेगे अतः लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति के लिए आवश्यक सामग्रियों की आपूर्ति के लिए अभी से पहल करें।

    

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

पेज