*2 साल पहले हरदू खेड़ी के पंचायत के सचिव। अनंतसिंह विश्वकर्मा की हुई थी जांच लेकिन कार्रवाई शून्य अभी तक मिला प्रमोशन दो दो पंचायतों का /*
गंजबासौदा ,
जनपद पंचायत बासौदा अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत में विकास कार्यों के नाम किये गये भ्रष्टाचार में लिप्त ग्राम पंचायत सचिव की कब होगी निष्पक्षता से जांचजाच का विषय
*ग्राम पंचायत हरदूखेड़ी में विकास कार्यों के नाम पर किस के संरक्षण में फलाफूला भ्रष्टाचार*
गंज बासौदा/ हरीश भावसार
जानकारी अनुसार जनपद पंचायत बासौदा अंतर्गत आने वाली इस ग्राम पंचायत हरदूखेड़ी में जिस तरह से पूर्व ग्राम पंचायत सचिव अनंत सिंह विश्वकर्मा द्वारा जो भ्रष्टाचार किया गया वह किसी से छिपा नहीं लेकिन अफसोस बस इस बात का है कि ग्राम पंचायत हरदूखेड़ी में किया गया यह भ्रष्टाचार किसी भी जिम्मेदार अधिकारी को दिखाई क्यों नहीं दिया
बल्कि लगातार प्रमोशन दे दिया गया एक पंचायत की जगह तीन तीन पंचायत का प्रभार देकर फिलहाल दो दो पंचायत के प्रभार की खबर चर्चा में है
इस की क्या वजह है, क्योंकि विकास कार्य के नाम पर ग्राम हरदूखेड़ी पंचायत में जिस तरह *सी सी रोड ग्रेवल रोड नाली निर्माण सहित अन्य निर्माण कार्य में जो* भ्रष्टाचार किया गया,और गुणवत्ताहीन मटेरियल का उपयोग किया गया,ऐसे गुणवत्ताहीन मटेरियल का उपयोग कर किये गये कार्य किसी को दिखाई नहीं पड़ने के पीछे कोई ना कोई कारण तो अवश्य रहा होगा,ग्राम पंचायत द्वारा निर्माण कार्यों में बिना मटेरियल टेस्टिंग के गुणवत्ताहीन मटेरियल का उपयोग करना और जिम्मेदारों का उक्त निर्णय कार्यों का सब कुछ जानते समझते हुऐ भी मूल्यांकन करना भ्रष्टाचार को बढ़ावा देना नहीं है तो और क्या है। अधिकारियों का ग्राम पंचायत में हो रहे भ्रष्टाचार की शिकायतें प्राप्त होने के बाद जांच और कार्यवाही के नाम पर सिर्फ कागजी खानापूर्ति करते हुऐ अपनी जिम्मेदारियों से मुक्त हो जाना कई तरह के संदेहो को जन्म देता है। अधिकारियों द्वारा यदि निष्पक्षता से इस ग्राम पंचायत द्वारा पूर्व में कराये गये निर्माण कार्यो की जांच की जाये तो ग्राम पंचायत सचिव द्वारा किये गये भ्रष्टाचार के वह सब काले कारनामे सामने आ जायेंगे जो कि ग्राम पंचायत में किये गये हैं। क्योंकि भ्रष्टाचार में लिप्त इस ग्राम पंचायत में जो विकास कार्य कराये गये,और उन निर्माण कार्यों में जो भ्रष्टाचार किया गया। वह किसी को दिखाई क्यों नहीं देता है,और जो निर्माण कार्य दिखाई देते है। वह विकास कार्यों के नाम पर किये गये भ्रष्टाचार
की पोल खोलता है।
सरपंच अशोक कुशवाह की मानें तो
...*हरदू खेड़ी पंचायत के सरपंच अशोक कुशवाह का कहना है इनके खिलाफ सारे कागज मेरे पास है अधिकारी नहीं सुनते हैं कई बार में जांच के लिए बोल चुका हूं जांच हो जाती है कागजों में कार्रवाई के नाम पर कुछ नहीं होता*
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें