नरसिंगपुर / संदीप राजपूत
सुश्री ऋजु बाफना, कलेक्टर नरसिंहपुर के निर्देशन मे डॉ. राकेश बोहरे,मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी नरसिंहपुर द्वारा दिनांक 06 नबम्बर 2023 को खंड स्तरीय आयुष्मान भव: स्वास्थ्य मेले का शुभारंभ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खुरपा में किया गया। उक्त शिविर में नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज जबलपुर से मानसिक रोग विशेषज्ञ, चर्म रोग विशेषज्, कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉक्टर के अलावा जिला चिकित्सालय नरसिंहपुर से हड्डी रोग विशेषज्ञ, नाक कान गला विशेषज्ञ, स्त्री रोग विशेषज्ञ, शिशु रोग, दंत रोग विशेषज्ञ, शिशु रोग विशेषज्ञ द्वारा स्वास्थ्य देखभाल सेवाएं प्रदान की गई एवं नि:शुल्क जॉच, नि:शुल्क दवाईयॉ, आभा आईडी निर्माण, कुष्ठ रोग, परिवार कल्यांण सेवाये, स्त्री एवं प्रसूति रोग, मधुमेह, उच्चरक्तरचाप, मुंह का कैंसर, मोतियाबिंद की जॉच, हडडी रोग की जॉच, क्षय रोग की जॉच, टीकाकरण एवं सभी प्रकार की स्वास्थ्य सुविधा व निशुल्क जांच एवं दवाईयॉ एक ही छत के नीचे कराई गई। स्वास्थ्य मेले में कुल 1231 विभिन्नह बीमारियों से ग्रसित मरीजों का पंजीयन कर स्वास्थ्य सेवायें प्रदाय की गई। मुख्य खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ.जी.पी भनारिया के मार्गदर्शन
में आयुष्मान भवः स्वास्थ्य मेले के सफल आयोजन में डां.हेमंत लालवानी, डा.कमलेश ठाकुर, डां अकांक्षा भनारिया,डां.रिम्पी ठाकुर, डां. तृप्ति भारती, ब्लाक कार्यक्रम प्रबंधक श्री अमरदीप मिश्रा, बीसीएम श्री दीपेश नेमा बी.ए.एम मो.अनवर मंसूरी बी.ई.ई. श्री मुकेश शुक्ला ,बीडीईओ श्री संतोष श्रीवास्तव, श्री राजेंद्र कुदौलिया, समस्त सेक्टर सुपरवाईजर, समस्त सीएचओ,समस्त एएनएम,समस्त एमपीडब्ल्यू, समस्त आशा सहयोगी,फार्मासिस्ट,लैबटेक्नीशयन एवं समस्त आशा कार्यकर्ताओं की महती भूमिका रही।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें