नरसिंगपुर/भाजपा नेता प्रह्लाद पटेल छिन्दवाड़ा से जनसम्पर्क कर अपने चौपहिया वाहन से नरसिंहपुर लौट रहे थे, इस दौरान छिन्दवाड़ा की सिंगोड़ी बायपास पर प्रह्लाद पटेल की तेज रफ्तार कार ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी दुर्घटना में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन बच्चे गम्भीर घायल है, जिन्हें जिला अस्पताल रैफर किया गया है।बताया जा रहा है कि भाजपा नेता के चौपहिया वाहन की रफ्तार बहुत अधिक थी बाइक सवारों को जब टक्कर मारी तो वे काफी दूर तक घसीटते हुए गए। चीख पुकार मची तो आसपास के खेतों में काम करने वाले लोग मदद के लिए वहां पहुंचे। सूचना मिलते ही एम्बुलेंस पहुंची (Road Accident ) घायल बच्चों की स्थिति को देखते हुए उन्हें तत्काल छिन्दवाड़ा जिला अस्पताल के लिए रैफर किया गया है।
केन्द्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल के वाहन से एक भीषण सड़क दुर्घटना हुई है, एक की मौत तीन बच्चे घायल
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें