मतदान कर्मियों के द्वारा डाक मत पत्र के माध्यम से मतदान किया - topstarnews

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

मंगलवार, 7 नवंबर 2023

मतदान कर्मियों के द्वारा डाक मत पत्र के माध्यम से मतदान किया

*पहले दिन 1542 मतदान कर्मियों ने मतदान किया*


विदिशा जिले की पांचों विधानसभाओं में मतदान प्रक्रिया को संपन्न कराने हेतु नियुक्त मतदान कर्मियों के लिए आयोजित प्रशिक्षण  उपरांत मतदान कर्मियों के द्वारा डाक मत पत्र के माध्यम से मतदान किया जा रहा है।
 संयुक्त कलेक्टर एवं डाक मत प्रकोष्ठ के नोडल अधिकारी श्री विष्णु प्रसाद यादव ने बताया कि प्रशिक्षण के पहले दिन अर्थात मंगलवार 7 नवंबर को जिले की पांचो विधानसभाओं में कुल 1542 मतदान कर्मियों के द्वारा पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान किया गया है।
  
  विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 144 विदिशा में सर्वाधिक 539 मतदान कर्मियों के द्वारा, इसके पश्चात बासौदा में 384,  कुरवाई में 188 ने सिरोंज में 300 ने तथा शमशाबाद विधानसभा क्षेत्र में 131 मतदान कर्मियों ने पहले दिन मतदान किया है।

 विधानसभा मुख्यालय पर  9 तारीख तक उपरोक्त प्रशिक्षण आयोजित किए गए हैं । 
 प्रशिक्षण अवधि के बाद सुविधा केंद्र में पहुंचकर मतदान कर्मियों के द्वारा मतदान किया जा रहा है। किन्हीं कारणों से तीनों दिन मतदान नहीं कर सकने वाले मतदान कर्मियों के लिए विशेष तौर पर 10 नवंबर को कलेक्ट्रेट कार्यालय परिसर में फैसिलिटी सेंटर बनाया जाएगा ताकि मतदान करने से वंचित न हो सके

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

पेज