कांग्रेस प्रत्याशी जैन ने किया कृषि उपज मंडी में जनसंपर्क - topstarnews

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

मंगलवार, 7 नवंबर 2023

कांग्रेस प्रत्याशी जैन ने किया कृषि उपज मंडी में जनसंपर्क

कांग्रेस प्रत्याशी  जैन ने किया कृषि उपज मंडी में जनसंपर्क 

गंजबासौदा--हरीश भावसार 
 कांग्रेस प्रत्याशी निशंक जैन ने आज सुबह कृषि उपज मंडी में सुबह अपने समर्थकों के साथ जनसंपर्क किया। स्मरण रहें कि कृषि उपज मंडी 8 नवंबर से 19 नवंबर तक बंद रहने के कारण कांग्रेस प्रत्याशी निशंक जैन ने कृषि उपज मंडी पहुंचकर, किसानों गल्ला व्यापारी, हम्मालों और शासकीय कर्मचारीयों से अपने समर्थन में वोट मांगे।
कांग्रेस प्रत्याशी निशंक जैन ने जनसंपर्क के दौरान किसानों और हम्मालों को नुक्कड़ सभा के माध्यम से संबोधित किया। किसानों को समर्थन मूल्य एवं किसानों की सुविधाओं की बात कहीं। तो बही हम्मालों की समस्याओं को लेकर शीघ्र ही निजात दिलाने की बात कही।
इस मौके पर बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता कार्यकर्ता और उनके समर्थक बड़ी संख्या में मौजूद रहें।

इस दौरान कांग्रेस के क्षेत्रीय कार्यकर्ता एवं ग्रामीण जन

बड़ी संख्या में उपस्थित थें। कांग्रेस प्रत्याशी सुबह 9:00 बजे कैथोरा, मडिया, करौंदा, रिटेहरी, सनाई,बेदवारा, कबूलपुर, मासेर, देहलाखेडी,  गुलावरी, सौसेरा, अनवई, सोंसेरा चक, बेलई, करारी, बेलोट, दुसेरी, भिदवासन, कालापाठा, बरखेड़ा, बसिरया, बालरा, मूडरा पहुंचें। इस अवसर पर उन्होंने कांग्रेस के वचन पत्र को स्मरण कराते हुए कहा कि सरकार बनते ही गांव में हर सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। इन ग्रामों में कांग्रेस प्रत्याशी निशंक जैन ने जनसंपर्क कर ग्रामीण और मतदाताओं से आशीर्वाद लिया और किसान तथा ग्रामीण क्षेत्र के विकास की योजनाओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि समय आ गया है। सरकार बनते ही बिजली, पानी, तथा सड़कों की जो भी कमी है उन्हें दूर किया जाएगा। इस मौके पर कांग्रेस के मंडलम अध्यक्ष, सेक्टर अध्यक्ष, बीएलओ के साथी, कांग्रेस संगठन के पदाधिकारी गण, वरिष्ठ जन, कांग्रेस परिवार के सभी नेता और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद रहें।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

पेज