पत्रकारो ने एसडीएम, एसडीओपी को ज्ञापन सौंपकर की निष्पक्ष जांच की मांग - topstarnews

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

बुधवार, 29 नवंबर 2023

पत्रकारो ने एसडीएम, एसडीओपी को ज्ञापन सौंपकर की निष्पक्ष जांच की मांग

 निष्पक्ष जांच को लेकर पत्रकारों ने दिया ज्ञापन

भारत माता कॉन्वेंट स्कूल ने शहर के पत्रकार गगन दुबे के खिलाफ दिया था ज्ञापन

शहर के पत्रकार संगठनों ने एसडीएम, एसडीओपी को ज्ञापन सौंपकर की निष्पक्ष जांच की मांग
गंजबासौदा ,
 पत्रकारों ने शहर की स्थानीय शैक्षणिक संस्था भारत माता कॉन्वेंट स्कूल के खिलाफ पत्रकार पर निराधार और झूठी शिकायत करने के विरोध में , एसडीएम विजय राय और एसडीओपी मनोज कुमार मिश्रा को एक ज्ञापन सोपा ज्ञापन में कहा गया कि  शहर के पत्रकार गगन दुबे पर भारत माता कॉन्वेंट स्कूल के स्थानीय शिक्षकों के माध्यम से आरोप लगाकर, शिकायती आवेदन अनुविभागीय  अधिकारी के नाम सौपा था जिसमें पत्रकार पर कार्रवाई करने की बात कही गई है।  स्कूल द्वारा की गई शिकायत पर पत्रकारों ने  एसडीएम एसडीओपी को ज्ञापन देकर निष्पक्ष जांच करने व घटना के समय सीसी टीवी कैमरे की रिकॉर्डिंग निकलवाने की मांग की है।

बता दे की कॉन्वेंट स्कूल ने जो शिकायती आवेदन पत्रकार गगन दुबे के खिलाफ दिया है उसमे बताया गया है की गगन दुबे स्कूल में आकर धमकता है धार्मिक उन्माद फैलाता है और अपशव्द बोलता है। जबकि पत्रकार गगन दुबे स्कूल में कवरेज के लिए गया हुआ था 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

पेज