वास्तविक भारत पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी अशोक कुशवाहा के द्वारा जनसंपर्क का संखनाद देव दर्शन के उपरांत किया गया शुरू
गंज बासौदा बासौदा-ग्यारसपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 145 से वास्तविक भारत पार्टी के अशोक लालाराम कुशवाह का देवनगरी बेहलोट से गैस सिलेंडर चुनाव चिन्ह के साथ भाजपा कांग्रेस को टक्कर देते हुऐ लगातार जनसंपर्क जारी हैं। वास्तविक भारत पार्टी के उम्मीदवार द्वारा जनसंपर्क के दौरान उन्होंने सिरनोटा स्थित प्रसिद्ध हनुमान मंदिर जाकर आशीर्वाद प्राप्त किया इस दौरान घटेरा, त्योंदा,रसूलपुर,एवं ग्यारसपुर की जनता के बीच जाकर कहा अगर हम बेरोजगारी की बात करें तो हमारे क्षेत्र बेरोजगार युवा बड़ी संख्या में बाहर जाकर काम कर रहे हैं,यदि क्षेत्र की जनता ने मुझ पर भरोसा जताते हुऐ मुझे अगर जनता चुनती है तो मैं बासौदा के अंदर बेरोजगारों के लिऐ जो कुछ भी बनेगा वह करूंगा और देखने में आता है कई लोग नशे के खिलाफ ज्ञापन दे चुके हैं। हमारा बासौदा एक धर्म की नगरी के रूप में जाना जाता था।जो कि आज नशा का अड्डा बना हुआ है। जिसे नशा मुक्त करवाऊंगा और कहा आप उन लोगों को चुनो जो आपके सुख दुख में कंधे से कंधा मिलाकर साथ खड़े हों।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें