पति-पत्नी ने लिया देहदान संकल्प - topstarnews

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

शनिवार, 18 नवंबर 2023

पति-पत्नी ने लिया देहदान संकल्प

पति-पत्नी ने लिया देहदान संकल्प 

विदिशा जिले में नेत्रदान एवं देहदान की जागृति फैलाने वाले समाजसेवी विकास पचौरी की मुहिम में अब दो देहदानी और जुड़ गए हैं , बालाजी एवेन्यू विदिशा निवासी पति - पत्नी
 शिरीष धीरन एवं श्रीमती प्रेमलता धीरन ने बीते दिवस देहदान का संकल्प पत्र भर दिया है । धीरन दंपति ने अपनी देहदान वसीयत में लिखा है कि मृत्यु के बाद मेरे पार्थिव शरीर को बजाय अग्नि में समर्पित किये किसी भी मेडिकल कॉलेज में दान कर दिया जाए ताकि नश्वर शरीर पीड़ित मानवता के काम आ सके ।

विकास पचौरी ने बताया कि अभी तक इस अभियान से 510 व्यक्ति जुड़ चुके हैं एवं इनमें 18 व्यक्तियों की मृत्यु होने पर उनके पार्थिव शरीर का दान अलग-अलग मेडिकल कॉलेज में संभव हुआ है, यह प्रक्रिया पूर्णत: नि:शुल्क है ,सिर्फ दो पासपोर्ट साइज के फोटो लाना आवश्यक रहता है एवं शेरपुरा विदिशा स्थित विकास पचौरी फोटो स्टूडियो पर आकर यह संकल्प पत्र भरा जा सकता है ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

पेज