*वोट डालने के लिए ओमान से* *गंजबासौदा आए योगेंद्र* गंजबासौदा। लोकतंत्र में वोट का महत्व न समझने वाले लोगों के लिए
योगेंद्र कटियार एक मिसाल है। वे विधानसभा चुनाव में अपना वोट डालने के लिए ओमान से गंजबासौदा आए है। इसी शहर के रहने वाले योगेंद्र का लोकतंत्र में एक - एक वोट का महत्व होता है, इसलिए वे एक जिम्मेदारी समझकर ओमान की राजधानी मस्कट से अपने शहर आए है। उनका कहना था कि हमारे देश में बहुत सारे लोग मतदान के दिन को अवकाश के रूप में लेते है, जबकि हमारा एक वोट देश और प्रदेश की दशा और दिशा बदलने में सहायक हो सकता है। योगेंद्र के मुताबिक वे 75 हजार रुपये खर्च कर एक जिम्मेदार नागरिक का फर्ज निभाते हुए मतदान करेंगे।आप भी अपना वोट जरूर दें
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें