कांग्रेस प्रत्याशी निशंक जैन ने विशाल जुलूस निकाल कर किया नगर में जनसंपर्क
मेन रोड राजेन्द्र नगर से जयस्तम चौक कुमुद पैलेस, इमली चौराहे से स्टेशन होते हुए त्योंदा रोड होते पहुंचे बैतोली फाटक
हजारों की तादाद में शामिल हुये लोग
भाजपा, वास्तविक पार्टी, निर्दलीय ने भी निकाला जुलुस
गंजबासौदा हरीश भावसार
बासौदा ग्यारसपुर के 145 विधानसभा चुनाव के अंतिम दिन कांग्रेस प्रत्याशी निशंक जैन ने राजेंद्र नगर स्थित श्री रामदेव बाबा मंदिर से पूजा अर्चन कर एक विशाल जुलूस निकाला।
नगर की जनता ने किया जगह जगह स्वागत जुलूस में भारी तादाद में कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं स्थानीय लोगों की भीड़ जिंदाबाद के नारे लगाते चल रही थी प्रत्याशी निशंक जैन मेनरोड पर दुकानदारों ब्रायापारियों से जनसंपर्क कर वोट मांग रहे थे जुलूस राजेन्द्र नगर चौराहे से प्रारंभ होकर, लोहा मिल रोड, सिरोंज चौराहा, गांधी चौक, सदर बाजार, सावरकर चौक, शीतला माता मंदिर, जय स्तंभ चौक, बरेठ रोड, जय पैलेस, इमली चौराहा से होता हुआ, रेलवे स्टेशन, सुभाष चौक, नेहरू चौक, अंबेडकर चौक, जय स्तंभ चौराहा होते हुए, पुरानी गल्ला मंडी त्योंदा रोड होता हुआ, बैतोली फाटक पर समापन किया।
वार्ड क्रमांक 7 के कांग्रेसी कार्यकर्ताओं एवं यादव बंधुओ ने बरेठ रोड पर, मार्ग के दोनों ओर चार जेसीबी से लगभग दो किंबटल फूलों से बर्षा कर भव्य स्वागत किया। जनसंपर्क में हजारों की संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता हाथों में कांग्रेस के बड़े-बड़े झंडे लेकर मार्ग के दोनों तरफ जनसंपर्क करते हुए चल रहे थे। साथ ही महिला कांग्रेस पदाधिकारी एवं महिला कार्यकर्ता व कांग्रेस प्रत्याशी की पत्नी नंदनी जैन महिला कांग्रेस के साथ चल रही थी। ढोल धमाके के साथ कांग्रेस कार्यकर्ता कांग्रेस की और प्रत्याशी के लिए नारे लगाकर चल रहे थे। जगह-जगह, दुकान दुकान और घर-घर कांग्रेस प्रत्याशी निशंक जैन का हर फूल मालाओं से मिठाई खिलाकर भव्य स्वागत हुआ। निशंक जैन सभी दुकानदारों और राहगीर सभी मतदाताओं से वोट मांग कर आशीर्वाद ले रहे थे। सभी मार्गों पर जगह-जगह कांग्रेस नेताओं ने भव्य स्वागत किया। इस मौके पर बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल रहें
वहीं वास्तविक पार्टी प्रत्याशी अशोक कुशवाह ने भी घर घर पहुंच मांगे वोट
भाजपा प्रत्याशी द्वारा स्टेशन रोड से भी जुलूस निकाला गया
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें