विदिशा
गंजबासौदा में अज्ञात व्यक्ति को ट्रक ने कुचला मौके पर ही मौत
बड़ा हादसा
मध्यप्रदेश के विदिशा के गंजबासौदा में वरेठ रोड़ पर हादसे रूकने का नाम नहीं ले रहे हैं,ऐसा नहीं कि यह पहला हादसा हो वरेठ रोड़ पर,इस रोड़ पिछले कुछ वर्षों में अनेक हादसे हो चुके हैं, ओर जान जा चुकी है,आज वरेठ रोड़ चर्च के पास एक एक्सीडेंट हुआ , हादसे में एक आदमी की मौके पर ही मौत हो गई, बताया जा रहा है ट्रक वाले ने टक्कर मार दी।
उल्लेखनीय हैं की चारों तरफ अतिक्रमण होने से भारी वाहनों को निकलने में परेशानी होती है मेन रोड पर दुकानदारों ने 10 10फिट अतिक्रमण कर सामान जमा रखा होता है प्रशासन में बैठे अधिकारी कभी कभी थोड़ा बहुत अतिक्रमण हटाने का मुहूर्त निकालते हैं खबर छपती हे फोटो खिंचते है ओर कागजों में सब ओके ईनाम भी मिल जाता है लेकिन जब दुर्घटना होती है तब सबकी नींद खुलती हे स्थाई समाधान किसी के पास नहीं बीच रोड पर सब्जी के ठेले खुलेआम लगते हैं अब तो खबर लिखने में भी शर्म आती है बड़े बड़े अधिकारी इसी रोड से निकलते हैं मगर काला कंबल ओढ़, स्कूल,कालेज मंडी बैंकें सभी ईसाई रोड पर है बच्चे छोटे छोटे स्कूल जाते हैं बड़ा हादसा हो गया तो जिम्मेदारी किसकी
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें