संच सिंहपुर क़े अंतर्गत आने वाले ग्राम निवारी पान मे खेल कूद प्रतियोगिता आयोजित कि गई जिसमें सर्वप्रथम माता सरस्वती, भारत माता की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पूजन अर्चन किया गया,पश्चात वंदना का कार्यक्रम हुआ,,खिलाड़ियों से परिचय के उपरांत खेल कबड्डी दौड़, लम्बी कूद, ऊंची कूद प्रतियोगिता आयोजित कि गई जिसमें संच सिंहपुर समिति सूर्यपृकाश स्वामी अध्यक्ष, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय प्राचार्य , संकुल क़े प्राचार्य आनंद शर्मा मुख्य अतिथि के रूप उपस्थित हुए। अंचल एकल विद्यालय ग्राम निवारी पंचायत के सरपंच महोदय महेश कुमार दीक्षित नरसिंहपुर से श्यामलाल उईक अंचल प्राथमिक शिक्षा प्रमुख एवं अंचल से जगदीश नौरिया एवं संच प्रमुख लेखराम नौरिया, संच बरमान से राकेश लोधी,संच करेली के समस्त आचार्य एवं आचार्या नन्हे मुन्ने बच्चों ने खेलकूद प्रतियोगिता मे अपनी सहभागिता प्रदान की।
नरसिंगपुर
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें