मतगणना की तैयारियों का जायजा मीडिया सेन्टर हेतु वॉटर प्रूफ टेन्ट मोबाइल प्रतिबंध का विरोध - topstarnews

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

बुधवार, 29 नवंबर 2023

मतगणना की तैयारियों का जायजा मीडिया सेन्टर हेतु वॉटर प्रूफ टेन्ट मोबाइल प्रतिबंध का विरोध



मतगणना की तैयारियों का जायजा 
मीडिया सेन्टर हेतु वॉटर प्रूफ टेन्ट  
विदिशा, 
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी  उमाशंकर भार्गव ने मतगणना के लिए शासकीय आदर्श महाविद्यालय जाफरखेडी में जारी तैयारियों का बुधवार को पुनः जायजा लिया है। इस दौरान अपर कलेक्टर  अनिल कुमार डामोर, विदिशा विधानसभा के रिटर्निंग आफीसर  क्षितिज शर्मा के अलावा अभ्यर्थी व उनके द्वारा अधिकृत व्यक्ति मौजूद रहें। 
कलेक्टर  भार्गव से शमशाबाद विधानसभा क्षेत्र के अभ्यर्थी के द्वारा मतगणना के लिए चिन्हांकित कक्ष तथा अभ्यर्थियों के द्वारा नियुक्त किए जाने वाले गणना अभिकर्ताओं के प्रवेश हेतु निर्धारित प्रवेश द्वार के संबंध में जानकारी प्राप्त की। 
कलेक्टर श्री भार्गव ने बताया कि निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशानुसार जिले की पांचो विधानसभाओं के लिए निर्धारित कक्षो में 14-14 टेबिलो पर मतगणना कार्य सम्पन्न किया जाएगा हरेक टेबिल पर तीन-तीन मतदानकर्मी मौजूद रहेंगे।
निर्वाचन आयेाग द्वारा हरेक विधानसभा के लिए एक-एक सामान्य प्रेक्षक नियुक्त किया गया है इनकी निगरानी में मतगणना कार्य सम्पन्न कराया जाएगा। मतगणना कक्ष में इसके अलावा संबंधित विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग व सहायक रिटर्निंग आफीसर के अलावा व्यय प्रेक्षक मौजूद रहेंगे। 
कलेक्टर श्री भार्गव ने बताया कि स्ट्रांगरूम से मतगणना कक्ष तक ईव्हीएम मशीने ले जाने के लिए नियुक्त मतदानकर्मियों को चिन्हित कलर की जैकेट पहनाई जाएगी ताकि किसी भी प्रकार से दूसरे विधानसभा क्षेत्र के मतगणना कक्षो में धोखे से भी ईव्हीएम ना पहुंचा पाए। उन्होंने बताया कि मतदानकर्मियों को भी उसी कलर के पास जारी किए जाएंगे ताकि सम्पूर्ण विधानसभा क्षेत्र में कलर की एकरूपता बनी रहें। 
कलर जैकेट
कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव ने बताया कि जिले की पांचो विधानसभाओं के लिए स्ट्रांगरूम से मतगणना कक्ष तक ईव्हीएम मशीनो को ले जाने के लिए नियुक्त कर्मचारियों को कलर जैकेट से भी पहचाना जा सकेगा। इसके लिए विदिशा विधानसभा की ईव्हीएम ले जाने वाले कर्मचारी ब्लू कलर की जैकेट में जबकि बासौदा के पिंक में, कुरवाई के येलो रंग, सिरोंज के ग्रीन तथा शमशाबाद विधानसभा क्षेत्र की ईव्हीएम मशीने मतगणना कक्ष तक ले जाने वाले ब्राउन कलर की जैकेट व परिचय पत्र धारण करेंगे।

कलेक्टर  उमाशंकर भार्गव ने बताया की वर्दीधारी सुरक्षा कर्मियों को छोड़कर गणना परिसर में केवल पासधारियों को ही प्रवेश दिया जाएगा। अभ्यार्थियों व उनके द्वारा नियुक्त किए जाने वाले गणना अभिकर्ताओं के लिए सफेद रंग के पास जारी किए जाएंगे जबकि अधिकारी कर्मचारी एवं मतगणना कार्यों को संपादित करने वाले मतदान कर्मियों के लिए विधानसभावार निर्धारित रंगों के पास जारी किए जाएंगे।
कलेक्टर श्री भार्गव ने मीडिया सेन्टर में किए जाने वाले प्रबंधो का भी जायजा लिया। ज्ञातव्य हो कि मतगणना स्थल परिसर शासकीय आदर्श महाविद्यालय जाफरखेडी के मुख्य प्रवेश द्वार की बांयी तरफ बनने वाले मीडिया सेन्टर को वाटर पू्रूफ टेन्ट लगाने के निर्देश दिए है साथ ही इन्टरनेट की व्यवस्था तथा बडी एलईडी व चिन्हित स्थलों पर चार्जिंग पाइंट स्थापित करने के निर्देश व्यवस्थापकों को दिए है इसी प्रकार मीडिया सेन्टर में सोफा व चेयर रखने व मीडिया सेन्टर तक मीडियाकर्मियों के लिए प्रवेश के लिए द्वार स्थल का चिन्हांकन किया है।  

जिला दण्डाधिकारी  भार्गव के द्वारा ततसंबंध में जारी आदेश में उल्लेख है कि उक्त आदेश तीन दिसम्बर की प्रातः पांच बजे से सम्पूर्ण मतगणना कार्य समाप्ति तक शासकीय आदर्श महाविद्यालय जाफरखेडी विदिशा के सम्पूर्ण सीमा क्षेत्र तथा आस-पास की 100 मीटर की परिधि में प्रभावी होगा। 
मतगणना स्थल, परिसर में मोबाइल, कैमरा व अन्य  इलेक्ट्रानिक उपकरण पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। उक्त क्षेत्र में बिना वैध अनुमति के जनमानस तथा जनसभा एवं जुलूसो का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। उक्त क्षेत्र में न तो कोई व्यक्ति पटाखो आदि को फोडेगा और ना ही किसी प्रकार के डीजे, बैन्ड आदि का संचालन करेगा। निर्धारित अवधि में कोई भी व्यक्ति स्थानीय परिशांति भंग करने के उद्धेश्य से पांच या पांचा से अधिक व्यक्तियों के समूह को न, तो एकत्रित करेगा और ना ही कोई चर्च करेगा अर्थात कोई भी राजनैतिक गतिविधि संचालित नहीं करेगा, जिससे उत्तेजनात्मक स्थिति उत्पन्न हो एवं मतगणना कार्य प्रभावित हो। प्रतिबंधित क्षेत्र तथा परिवहन मार्ग में तीन से अधिक वाहनो के (सुरक्षा वाहनो को छोड़कर) काफिले में चलाने की अनुमति नहीं होगी। उक्त प्रतिबंधित क्षेत्र में कोई भी व्यक्ति आग्नेयास्त्रों एवं अन्य घातक हथियारो को लेकर न तो चलेगा न ही उनका प्रदर्शन करेगा। यह आदेश कानून एवं व्यवस्था के कार्य में लगे पुलिस अधिकारियों, कर्मचारियों, कार्यपालिक दण्डाधिकारियों एवं अन्य लोक सेवकों पर लागू नहीं होगा। 
जिला दण्डाधिकारी के द्वारा जारी उक्त आदेश का उल्लंघन करने वालो के खिलाफ धारा 188 के तहत कार्यवाही संपादित की जाएगी। प्रसारित आदेश का व्यापक प्रचार-प्रसार करने तथा एक पक्षीय रूप से पारित करने के दिशा निर्देशो का भी उल्लेख किया गया है साथ ही जारी आदेश की एक प्रति मतगणना स्थल के मुख्य प्रवेश द्वार पर अनिवार्य रूप से चस्पा कराने के निर्देश प्रसारित किए गए है। थाना प्रभारी सिविल लाईन को भी तत्संबंध में कार्यवाही करने हेतु ताकिद किया गया है। 

मतगणना हेतु सहायक रिटर्निंग आफीसर नियुक्त
विदिशा, दिनांक 29 नवम्बर 2023
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी  उमाशंकर भार्गव ने रविवार तीन दिसम्बर को शासकीय आदर्श महाविद्यालय जाफरखेडी में ईव्हीएम एवं डाकमत पत्रों की गणना हेतु विधानसभावार पृथक-पृथक सहायक रिटर्निंग आफीसर नियुक्ति के आदेश जारी कर दिए है इसी प्रकार हरेक विधानसभा के डाकमत पत्र के गणना कार्य के  लिए भी पृथक-पृथक मतगणना टेबिलवार सहायक रिटर्निंग आफीसर नियुक्त किए गए है। कलेक्टर द्वारा जारी आदेश में उल्लेख है कि नियुक्त अधिकारी रविवार तीन दिसम्बर की प्रातः छह बजे मतगणना स्थल शासकीय आदर्श महाविद्यालय जाफरखेडी पर पहुंचकर सौंपे गए दायित्वों का संपादन करेंगे वहीं मतगणना प्रवेश पास के लिए संबंधित अधिकारी दो-दो फोटो मतगणना प्रवेश पास के नोडल व डिप्टी कलेक्टर श्री अवनीश मिश्रा को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे ताकि समय पर मतगणना प्रवेश पास की प्राप्ति हो सकें।  
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री भार्गव के द्वारा जारी आदेश मंे उल्लेख है कि विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 144 के रिटर्निंग आफीसर विदिशा एसडीएम श्री क्षितिज शर्मा होंगे तथा ईव्हीएम मतगणना कार्य हेतु विदिशा शहरी तहसीलदार डॉ अमित सिंह को सहायक रिटर्निंग आफीसर नियुक्त किया गया है जबकि डाकमत पत्र की गणना कार्य हेतु मतगणना टेबिल क्रमांकवार सहायक रिटर्निंग आफीसर नियुक्त किए गए है तदानुसार सहायक रिटर्निंग आफीसर व संयुक्त कलेक्टर श्री विष्णुप्रसाद यादव, को टेबिल क्रमांक एक के लिए, गुलाबगंज तहसीलदार श्री केएन ओझा को टेबिल क्रमांक दो के लिए, विदिशा ग्रामीण नायब तहसीलदार श्रीमती निधि लोधी को टेबिल क्रमांक तीन के लिए तथा विदिशा शहरी नायब तहसीलदार श्री आकाश मंहत को डाकमत पत्र की गणना टेबिल नम्बर चार के लिए सहायक रिटर्निंग आफीसर नियुक्त किया गया है। 
विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 145 के लिए रिटर्निंग आफीसर गंजबासौदा एसडीएम श्री विजय राय के अलावा ईव्हीएम मतगणना के लिए सहायक रिटर्निंग आफीसर बासौदा तहसीलदार श्री संदीप जायसवाल को दायित्व सौंपा गया है बासौदा विधानसभा क्षेत्र की डाकमत पत्र का गणना कार्य तीन टेबिलो पर किया जाएगा इसके लिए सहायक रिटर्निंग आफीसर पृथक-पृथक टेबिलवार नियुक्त किए गए है तदानुसार ग्यारसपुर एसडीएम श्री मनोज उपाध्याय को टेबिल क्रमांक एक के लिए, ग्यारसपुर तहसीलदार श्री सौरभ मालवीय को टेबिल क्रमांक दो के लिए तथा बासौदा के अतिरिक्त तहसीलदार श्री अताउल्ला खॉन को टेबिल क्रमांक तीन हेतु सहायक रिटर्निंग आफीसर नियुक्त किया गया है। 
विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 146 कुरवाई (अजा) के लिए रिटर्निंग आफीसर कुरवाई एसडीएम श्री मनोज कुमार प्रजापति तथा ईव्हीएम मतगणना कार्य के लिए सहायक रिटर्निंग आफीसर कुरवाई तहसीलदार श्री संदीप शर्मा को नियुक्त किया गया है जबकि कुरवाई विधानसभा क्षेत्र के डाकमत पत्र गणना कार्य दो टेबिलो पर सम्पन्न होगा तदानुसार टेबिल क्रमांक एक के लिए सहायक रिटर्निंग आफीसर डिप्टी कलेक्टर श्री अवनीश मिश्रा को दायित्व सौंपा गया है इसी प्रकार पठारी तहसीलदार व सहायक रिटर्निंग आफीसर श्री अभिषेक पांडे को टेबिल क्रमांक दो हेतु नियुक्त किया गया है। 
विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 147 सिरोंज के रिटर्निंग आफीसर सिरोंज एसडीएम श्री हर्षल चौधरी तथा ईव्हीएम मतगणना के लिए सहायक रिटर्निंग आफीसर सिरोंज तहसीलदार श्री विकास अग्रवाल को दायित्व सौंपा गया है जबकि डाकमत पत्र मतगणना कार्य के लिए सहायक रिटर्निंग आफीसर व लटेरी एसडीएम सुश्री निकिता तिवारी को टेबिल क्रमांक एक के लिए तथा लटेरी नायब तहसीलदार श्री हेमंत अग्रवाल को टेबिल क्रमांक दो के लिए सहायक रिटर्निंग आफीसर का दायित्व सौंपा गया है। 
विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 148 शमशाबाद के रिटर्निंग आफीसर नटेरन एसडीएम श्री अजय प्रताप सिंह तथा ईव्हीएम मतगणना कार्य के लिए सहायक रिटर्निंग आफीसर का दायित्व नटेरन तहसीलदार सुश्री पलक पिडिहा को सौंपा गया है जबकि डाकमत पत्र की गणना कार्य हेतु शमशाबाद तहसीलदार श्री दीपक कुमार द्धिवेदी को टेबिल क्रमांक एक हेतु सहायक रिटर्निंग आफीसर नियुक्त किया गया है इसी प्रकार विदिशा ग्रामीण नायब तहसीलदार श्री इदरीश खॉन को टेबिल क्रमांक दो के लिए सहायक रिटर्निंग आफीसर नियुक्त किया गया है। क्रमांक 203
-----------------------------
विधानसभावार अतिरिक्त सहायक रिटर्निग ऑफिसर पदाभिहित का आदेश जारी
विदिशा, दिनांक 29 नवंबर 2023
    कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री उमाशंकर भार्गव के द्वारा विधानसभा निर्वाचन 2023 में मतगणना कार्य हेतु विधानसभा वार अतिरिक्त सहायक रिटर्निग ऑफिसर पदाभिहित करने का आदेश जारी किया गया है। 
   
विदिशा, दिनांक 29 नवंबर 2023
    कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव ने जिले के समस्त शासकीय, अशासकीय, सीबीएसई एवं अनुदान प्राप्त विद्यालयों में अध्यनरत कक्षा नर्सरी से कक्षा पांचवी तक की कक्षाएं प्रातः 9 बजे से संचालित किए जाने का आदेश जारी कर दिया है।
   कलेक्टर श्री भार्गव के द्वारा जारी आदेश में उल्लेख है कि वर्तमान में प्रातःकालीन सर्दी को देखते हुए जिले के समस्त शासकीय, अशासकीय, सी.बी.एस.ई.
एवं अनुदान प्राप्त विद्यालयों को आदेशित किया गया है कि विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र, छात्रों के
स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए कक्षा नर्सरी से कक्षा पाँचवी तक की कक्षाएं प्रातः 9 बजे से संचालित
की जाएं। उक्त आदेश आगामी आदेश तक प्रभावशील रहेगा। 


मतगणना कर्मियों के लिए लाने ले जाने हेतु बस की सुविधा
विदिशा, 
      कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री उमाशंकर भार्गव के द्वारा मतगणना कार्यो को सुव्यवस्थित रूप से संपन्न कराने हेतु नियुक्त मतदानकर्मियों को मतगणना स्थल  शासकीय आदर्श महाविद्यालय जाफरखेड़ी में सुगमता से रविवार तीन दिसम्बर को आने जाने में सहूलियत हो इसके लिए बसों की व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराई है। 
   कलेक्टर  भार्गव ने बताया कि विदिशा कलेक्टेªट कार्यालय से दो बसे प्रातः 5.30 बजे मतगणना स्थल के लए रवाना होगी। जिसमें वाहन क्रमांक एमपी45पी0240 तथा एमपी09एफए2136 बस शामिल है। हैं। 
कलेक्टर श्री भार्गव के द्वारा बासौदा अनुविभाग क्षेत्र में भी एक बस के प्रबंध सुनिश्चित किए गए है ताकि बासौदा अनुविभाग से आने वाले मतगणनाकर्मियों को मतगणना स्थल तक सुगमता से पहुंच सकें इसके लिए बासौदा के एसडीएम कार्यालय से तीन दिसम्बर की प्रातः चार बजे एक बस एमपी05पी1099 रवाना होगी। वाहन चालक श्री मेहरबान सिंह का मोबाइल नम्बर 7000410520 है। क्रमांक 206
-----------------------------
मीडियाकर्मियों के लिए वाहन की सुविधा 
मतगणना स्थल तक आने जाने के लिए दो वाहन उपलब्ध रहेंगे
 करेंगे ताकि अधिक से अधिक मीडियाकर्मी उपरोक्त वाहन सेवा से लाभांवित हो सकेंगे। 
वहीं मीडिया के लिए मोवायल प्रतिबंध का विरोध जाहिर किया है क्योंकि जनता तक तत्काल खबर पहुंचाने का एक मात्र उपाय मोवायल है मोवायल की अनुमति मीडिया को दी जाये

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

पेज