विधायक शैलेंद्र जैन ,साहू समाज की धर्मशाला का अनैतिक रूप से उपयोग कर रहे पार्षद साहू ,
सागर
विधायक शैलेंद्र जैन द्वारा साहू समाज की शास्त्री वार्ड स्थित धर्मशाला में गत दिनांक 05/11/23 दिन रविवार को समाज की भोली भाली महिलाओ को हिंदू रीत की महान परंपरा सुहागलो का झूठा प्रलोभन देकर वर्तन साड़ी पैसे बाटने का क्षलपूर्ण कार्य करते रंगे हाथो पकड़े जाने के भय से उल्टे पांव भागे ।।
मोहन नगर वार्ड पार्षद अशोक साहू चकिया ने इस आशय का आरोप लगाते हुएं कहा कि विधायक जैन के खास सिपहसिलार जगन्नाथ गुरैया एवं उनके निज परिजनों द्वारा समाज की धर्मशाला का अनैतिक उपयोग कर सार्वजनिक संपत्ति पर अधिपत्य कर आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लघंन कर रहे थे, जिस पर जिला प्रशासन द्वारा मुकदमा दर्ज कर लिया गया है ।।
जिससे यह सिद्ध होता है कि जनता का विश्वास खो चुके विधायक खरीद फरोख पर उतारू हो गए है,, अशोक साहू ने कहा कि विधायक जैन को समाज की महिलाओ से इस बात की माफी मांगनी चाहिए जिन्होंने सुहागलो के नाम पर पुलिस के सामने चेकिंग का सामना करना पड़ा यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है ,जिले के समस्त साहू समाज ने इसकी निंदा की है ।।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें