*प्रेस क्लब संघ कार्यालय मेें दी गई दिवंगत पत्रकार साथियों को श्रद्धांजलि
*विदिशा। बुधवार दोपहर 12 बजे प्रेस क्लब संघ द्वारा अपने तीन दिवंगत साथियों को उनकी प्रथम पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित कर उन्हें याद किया गया।*
*प्रेस क्लब संघ के नरेन्द्र ताम्रकार स्मृति पत्रकार भवन के सामने आज से एक साल पहले आज ही के दिन इसी स्थान से तीनों पत्रकारों साथियों पूर्व प्रेस क्लब संघ अध्यक्ष राजेश शर्मा, सदस्य सुनील शर्मा और नरेन्द्र दीक्षित को अंतिम विदाई दी गई थी। भोपाल से लौटते वक्त एक साल पहले सड़क हादसे में तीनों साथियों की असमय मौत हो गई थी। पूरे शहर और जिले के साथ-साथ प्रदेश में भी इस घटना ने पत्रकारिता जगत के साथ-साथ सभी सामाजिक तौर पर लोगों को झकझोर दिया था।*
*बुधवार दोपहर 12 बजे प्रेस क्लब संघ के सभी सदस्यों, रजिस्टर्ड प्रेस क्लब संघ के सचिव राकेश मीणा,* *वरिष्ठ पत्रकार प्रदीप पवार के सान्निध्य में बड़ी संख्या में प्रेस क्लब संघ के साथियों,फोटो जर्नलिस्ट द्वारा संघ कार्यालय के बाहर ही तीनों दिवंगत साथियों को श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए और दो मिनिट का मौन धारण कर नमन किया गया।*
*वहीं दूसरी ओर शाम के समय प्रेस क्लब संघ ने माधवगंज पर जरूरतमंद और गरीब व्यक्तियों को फल भी वितरित किए।*
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें