नामदेव समाज की महिलाओं की एकता अनुसरण करने योग्य है●राजू भदोरिया पार्षद इँदौर
इँदौर :/भोपाल ,
विश्व संत संत नामदेव की जयंती पर ने नामदेव समाज की महिलाओं ने जो एक होकर अपने बलबूते पर इतना बड़ा आयोजन आयोजित किया है उसे हम सभी लोगों को इच्छा ही नहीं बल्कि अनुसरण भी करना चाहिए उक्त उद्गार नगर निगम इंदौर के पार्षद राजू भदोरिया ने नामदेव जयंती पर आयोजित महिलाओं के निज कार्यक्रम को संबोधित करते हुए व्यक्त किया
राधानामदेव ने कहा कि आज हमें संत नामदेव से शिक्षा लेनी चाहिए जिन्होंने विश्व कल्याण के लिए कई कुछ कार्य किया जो आज पर्यावरण सहित कई क्षेत्रों में देखे जा रहे हैं
सँतोषनामदेव ने कहा कि आज जिस स्तर से महिलाएं आगे बढ़ रही हैं उसे स्तर से हमें अपने बच्चों को भी आगे बढ़ना चाहिए क्योंकि संत नामदेव के विचार हमें आगे बढ़ने के प्रेरणा देते हैं
प्रियाएँवलक्ष्मी नामदेव ने कहा कि हम संतो को किसी धर्म या किसी संप्रदाय में नहीं जोड़ सकते लेकिन संत नामदेव विश्व संत इसलिए नहीं कह जाते कि वह संत थे क्योंकि उन्होंने हिंदू धर्म के अलावा सिख धर्म में भी अपना योगदान दिया था
दिपाली नामदेव ने अपने अध्यक्ष की संबोधन में कहा कि मैं बधाई देता हूं इंदौर की महिलाओं को के उन्होंने अपने सानिध्य में संत नामदेव की जयंती को एक यादगार जयंती बना दिया है और प्रतिभावान बच्चों को सम्मानित कर जो उत्साह वर्धन किया है वह काबिले तारीफ है
इस कार्यक्रम में अरुण राखेच, धर्मेंद्र सोनू सत्यनारायण योगेश डाबी ललित रवि अंजलि माला अश्विनी अर्बन हनुमंत शोभा महेश वर्मा राजकन्या राधा नामदेव सतीश आदि महिलाओं ने भी जहां संबोधित किया वहीं पिंकी रिंकी रानी शोभा सुनीता लक्ष्मी दीपा दीपाली सोनिका रेखा स्वामी रोशनी शिखा ममता जयवंती अरुण सहित सैकड़ो में महिलाओं की भी सहभागिता रही
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें