नगर के नया बस स्टैंड स्थित होटल पर युवक ने मचाया उत्पाद सामान उठाकर फेंका होटल संचालक रामबाबू नामदेव ने
बताया की बस स्टैंड पर युवक हेमराज नामक कंडक्टर द्वारा दुकान में तोड़फोड़ की है पूरा सामान फेंका है पुलिस ने एफ आई आर की जगह ऐन सी आर काट कर दी है वहीं तोमर गार्डन में शादी में पहुंचे ठेकेदार नरेश शर्मा की शिफ्ट डिजायर कार के कांच अज्ञात युवक फोड़ गये गाड़ी में तोड़फोड़ की रिपोर्ट दर्ज की है वहीं वेहलोट वआईपआस जयपेलेस के पास गत रात्रि रात भर दआरउवआज गदर करते रहे
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें