जिले के 184 वृद्धजनों एवं दिव्यांगों ने घर से मतदान किया - topstarnews

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

शनिवार, 11 नवंबर 2023

जिले के 184 वृद्धजनों एवं दिव्यांगों ने घर से मतदान किया

*जिले के 184 वृद्धजनों एवं  दिव्यांगों ने घर से मतदान किया
विदिशा,
 निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुपालन में विदिशा जिले की पांचो विधानसभाओं अंतर्गत 80 प्लस और दिव्यांग मतदाताओं के द्वारा घर पर ही मतदान करने के लिए निर्धारित प्रारूप में सहमति दी गई थी।ऐसे सभी मतदाताओं को घर पर ही मतदान करने की सुविधा उपलब्ध कराई गई है।  मतदान के पहले दिन 184  मतदाताओं के द्वारा घर पर मतदान किया गया है।
 दस नवंबर को विधानसभावार संपन्न हुए मतदान की जानकारी इस प्रकार से है, विदिशा में 57 बासौदा में 76 कुरवाई में 25 सिरोंज में 14 तथा शमशाबाद विधानसभा में 12  वृद्ध व दिव्यांग के द्वारा मतदान किया गया है।
गौरतलब हो कि विधानसभा क्रमशः बासौदा, कुरवाई, सिरोंज एवं शमशाबाद विधानसभा क्षेत्र में शत प्रतिशत मतदान संपन्न हुआ है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

पेज