ग्यारसपुर में केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल की आमसभा से पूर्व व्यापारियों ने जताया विरोध
ग्यारसपुर/विदिशा
विरोध में बैठे कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष राजेश जैन पूर्व व्यापार महासंघ ग्यारसपुर के अध्यक्ष सुनील जैन जनपद उपाध्यक्ष प्रीति शंकर दयाल शर्मा एवं अन्य व्यापारी
व्यापारियों का कहना है कि कल हमारा साल भर का बड़ा त्यौहार है धनतेरस और बाजार है शुक्रवार को सभा होने से टेंट लगने से हमारा व्यापार प्रभावित
केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल गंजबासौदा ग्यारसपुर के विधानसभा प्रत्याशी के पक्ष में आम सभा करने आ रहे हैं
मौके पर पहुंचे सीएसपी राजेश तिवारी और एसडीएम ग्यारसपुर मनोज उपाध्याय ने मौके पर पहुंचकर व्यापारी एवं कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के साथ भाजपा के कार्यकर्ताओं से बातचीत कर समस्या का हल निकाला और व्यापारियों की दुकानों से 10 फीट दूर से टेंट लगाने के लिए कहा । व्यापारी प्रशासन के समझाने पर मौके से उठे, ग्यारसपुर के व्यापारी धनतेरस के अवसर पर अपनी दुकानों को लेकर धरना कर रहे थे जिसमें कांग्रेस के कार्यकर्ता भी व्यापारियों का समर्थन कर रहे थे
केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल की 11:00 बजे ग्यारसपुर में सभा होना है , उसी सभा को लेकर धरना प्रदर्शन किया जा रहा था
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें