पीस पोस्टर प्रतियोगिता
गंजबासौदा/विदिशा
इंटरनेशनल लायंस क्लब डिस्ट्रिक्ट 3233G2 द्वारा पूरे डिस्ट्रिक्ट मैं एक साथ गोल्डन बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड मैं विश्व रिकॉर्ड बनाने पीस पोस्टर प्रतियोगिता कराई गई।
जिसके तहत लायंस क्लब गंजबासोदा मैं अध्यक्ष लायन मनीषा गोयल द्वारा कमलदीप अकैडमी मैं प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया जिस्मै 250 बच्चो ने इस प्रतियोगिता मैं भाग लिया।
क्लब अध्यक्ष लायन मनीषा गोयल ने बताया कि बच्चो ने अपनी कल्पना अनुसार “ड्रीम टू डेयर- शीर्षक” पर विभिन्न प्रकार से ड्राइंग बनाई और विजेताओं को (1st, 2nd, 3rd, 4th, 5th) ट्रॉफि और सर्टिफिकेट देकर उनका उत्साह वर्धन किया ।
कार्यक्रम मैं मुख्य अतिथि के रूप मैं वरिष्ठ समाज सेवी सुनील बाबू पिंगले उपस्थित रहे और साथ ही क्लब उपाध्यक्ष लायन शिवंगी दूबे, न्यू लायन निक्की गर्ग , महेश गोयल, धार्मिक गोयल और स्कूल प्रिंसिपल मनोहर कुर्मी सर उपस्थित थे। अंत मैं सभी बच्चो एवं स्कूल स्टाफ को स्वल्पाहार कराकर कार्यक्रम का समापन किया गया ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें