*जनता का प्यार ही मेरी ताकत : निशंक जैन,
गंजबासौदा में जगह जगह सैकड़ों समर्थकों ने किया स्वागत बुजुर्गै ने दिया आशीर्वाद,
वास्तविक पार्टी प्रत्याशी अशोक कुशवाह भी पहुंचे गांव , गांव
गंजबासौदा ,
क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी निशंक जैन ने ने ग्राम वेहलोट में ग्रामीणों को एवं नगर के कुमुद पैलेस,जय पैलेस, धर्म कांटा नया बस स्टैंड पटाखा बाजार , भावसार पुलिया पर नुक्कड़ सभाओं को संबोधित किया संबोधित करते हुए उन्होंने सभी बुजर्गो का आशीर्वाद लिया इस दौरान ग्रामीणों में खासा उत्साह दिखा वही ग्रामीणों से चर्चा करते हुए बोले कि समूचा विधानसभा क्षेत्र मेरा परिवार है और इस अंचल की जनता अपने बेटे की तरह जो स्नेह मुझे देती है यही मेरी ताकत है। आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि जनता का यह कीमती प्यार और स्नेह मुझे हमेशा मिलता रहेगा।नगर में जनसंपर्क किया तो यहां जनसमर्थन का नजारा ही अलग था।
बहरहाल कांग्रेस प्रत्याशी निशंक जैन विधानसभा के हर घर पहुंच रहे हैं ओर कांग्रेस के वचनों को जनता को बता रहे हैं
वहीं नगर में पूर्व में हुये पत्रकार संजीव जैन हत्याकांड, कुनाल शर्मा हत्याकांड, कल्लू कुशवाह हत्याकांड,पचमा कांड भी लगातार क्षेत्र में छाया हुआ है
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें