पंजाबी समाज द्वारा प्रतिदिन प्रभात फेरी निकाली जा रही हैं जो आज सुबह 5 बजे छाबड़ा जी के निवास से विनीत अरोरा, राजेश अरोरा, राजकुमार अरोरा, राकेश अरोरा के निवास पर कीर्तन करते हुए पहुंची व वहां अरदास की गई. उसके बाद समापन सुरजीत छाबड़ा जी के निवास स्थित गुरुद्वारे पर हुआ! जिसमें समाज की सभी महिलाएं , बच्चे व पुरषों ने उत्साह से भाग लिया. 26 . 11.2023 को नगर कीर्तन भी निकाला जाएगा जो हनुमान चौक से जय स्तंभ- अम्बेडकर चौक- नेहरू चौक होते हुए समापन तोमर मार्केट छाबड़ा जी के निवास पर होगा और लंगर प्रसादी वितरित की जाएगी
पंजाबी समाज ने सभी से सम्मिलित होकर धर्म लाभ लेने की अपील की है 🙏
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें