सात अभ्यर्थियों के द्वारा नाम वापस लिए गए
विदिशा,
विधानसभा निर्वाचन 2023 के तहत नाम वापसी की अंतिम तिथि 2 नवंबर की दोपहर तीन बजे तक विदिशा जिले की पांचो विधानसभाओं में से कुल 7 अभ्यर्थियों के द्वारा नाम वापस लिए गए हैं।
विधानसभा क्षेत्र क्रमांक *144 विदिशा से तीन* अभ्यर्थी क्रमशः प्रियंका सिसोदिया, विवेक कुमार , प्रकाश लोधी
शेष अन्य विधानसभा से एक-एक अभ्यर्थियों के द्वारा नाम निर्देशन पर वापस लिया गया है ।
*सिरोंज* से मनीष कुमार गुप्ता
*शमशाबाद* से धनराज सिंह कुशवाहा
*कुरवाई* से सुनीता बाई
*बासौदा* विधानसभा क्षेत्र से किरण देवी कुशवाहा के द्वारा अभ्यर्थिता से नाम वापस लिया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें