गांव गांव पंचायत पंचायत पहुंचे निशंक
घर-घर जाकर मतदाताओं का आशीर्वाद ले रहे हैं कांग्रेस प्रत्याशी जैन
एक प्रत्याशी ने खींचा फार्म बाकी मैदान में
गंजबासौदा। कांग्रेस प्रत्याशी ग्रामीण अंचल के घर-घर पहुंचकर, मतदाताओं का आशीर्वाद प्राप्त कर रहे हैं एवं प्रत्येक दिन अलग-अलग ग्रामों का दौरा कर, मतदाताओं को कांग्रेस सरकार द्वारा जारी वचन पत्र की योजनाओं की जानकारी मतदाताओं को दे रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्रों के कार्यकर्ताओं और मतदाताओं में काफी उत्साह और जोश देखने को मिल रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों के मतदाता भी अबकी बार बदलाव चाहते हैं। ग्रामीणों का कहना है कि महंगाई, बेरोजगारी, अत्याचार, भ्रष्टाचार, बलात्कार, जैसी घटनाओं से अब परेशान हो चुके है। और अब इन से मुक्ति मुक्ति पाना चाहते हैं। और अब शांति और अमन चैन से रहना चाहते है। कांग्रेस प्रत्याशी प्रतिदिन 22 से 24 ग्रामों का दौरा कर रहे हैं। करीमपुर, बंजरिया, कोहना, सागौनी, बेर खेड़ी, सयावदा, परसौरा, हामिदपुर, अमारी, बगरोदा, मड देवरा, मदनयाई, महोली, सुमेर, लहरावदा, मुढेरी, सुनेटी, रूपेटी, छैवला, करई, हिनौता, गुदवाल, खामखेड़ा, कजरी सहित अनेक ग्रामों के द्वारा कर, मतदाताओं से जनसंपर्क कर, रहे हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें