पंजाबी समाज ने नगर कीर्तन निकालकर हर्षोल्लास से मनाया गुरुपर्व - - topstarnews

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

सोमवार, 27 नवंबर 2023

पंजाबी समाज ने नगर कीर्तन निकालकर हर्षोल्लास से मनाया गुरुपर्व -

पंजाबी समाज ने नगर कीर्तन निकालकर  हर्षोल्लास से मनाया गुरुपर्व - 
गंजबासौदा--
 गुरुनानक जी की 554 वी जयंती पर पंजाबी समाज ने नगर  कीर्तन निकाला जो कि हनुमान चौक  से निकलकर जयस्तंभ -अबेडकर चौक- नेहरू चौक होते हुए वापिस हनु‌मान चौक स्थित गुरूद्वारा पर समापन हुआ।

इसमें पंजाब से आया हुया गतका (अखाड़ा) नगर में विशेष आकर्षण का केन्द्र बना। जत्थे ने सभी चौराहे पर अलग- अलग करतब दिखाये ।नगर में पंजाबी समाज द्वारा ऐसा विशेष आयोजन पहली बार कराया गया  !

इसके बाद माहिलाएँ एवं पुरुष झाडू लगाकर पूरी सड़‌क को साफ कर रहे थे और इसके पीछे टैंकर की व्यवस्था करी गई थी जो कि सड़क को धोते हुये जा रही थीं  ! 
इसके बाद बग्गी पर शहीदों

की तस्वीरें थीं जिन्होंने अपना धर्म बचाने के लिये बलिदान दिया।

इसके पीछे बच्चों का ग्रुप निशान साहेब लेकर चल रहा था

इसके पीछे पंच प्यारे चल रहे थें जिनपर नगर के कई गणमान्य नागरिक व संस्थानों ने  पुष्प वर्षा कर अगवानी की इसके बाद गुरु साहब को पालकी में  सजाकर बाणी पढते हुये विशेष साज-सज्जा के साथ निकाला गया इसकचीछे ही, पुरूष महिलाएं कीर्तन करते हुये निकल रहे थें वं शहर के समी गणमान्य नागारेक सम्मिलित हु‌ये व जगह - जगह भव्य स्वागत हुआ ऐसा व्यवस्थित आयोजन नगर में पहली बार देखा गया।
पंजाबी समाज ने  पत्रकारों सभी समाज के लोगों,  सामाजिक संस्थाओं,  प्रशासन का आभार माना हैं जिन्होंने अपना संपूर्ण सहयोग प्रदान किया व भव्य स्वागत-सत्कार किया.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

पेज