खुले बोरवेल की सूचना दो ओर ईनाम पाओ , - topstarnews

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

मंगलवार, 23 अप्रैल 2024

खुले बोरवेल की सूचना दो ओर ईनाम पाओ ,

खुले बोरवेल की सूचना देने वालों को पुरस्कृत किया जाएगा

विदिशा

  कलेक्टर  वैद्य ने सोमवार को लंबित आवेदनों की समीक्षा की। कलेक्ट्रेट के बेतवा सभाकक्ष में आयोजित इस बैठक में उन्होंने सीएम हेल्पलाइन की जिलों की जारी प्रदेश स्तरीय रैंकिंग सूची में विदिशा जिला तीसरे स्थान पर होने पर सभी अधिकारियों के प्रति साधुवाद व्यक्त करते हुए कहा कि इस स्पीड को बनाए रखें ताकि भविष्य में विदिशा जिला प्रदेश में अव्वल स्थिति में आ सके।

                कलेक्टर ने कहा कि सभी एसडीएम व खंड स्तरीय अधिकारी भी आवेदनों के निराकरण मामले में ऐसी ही गंभीरता बरतेंगे ताकि रैंकिंग सूची में किसी भी प्रकार से जिले की रैंकिंग में गिरावट ना हो। उन्होंने सीहोर जिला लगातार अव्वल स्थान पर कैसे बना है के अध्ययन पर बल दिया है।

  बैठक के दौरान पीएम जनमन अभियान के तहत संपादित किए जाने वाले कार्यों की भी समीक्षा की। उन्होंने अभियान के निहित बिन्दुओं से शत प्रतिशत लाभांवित कराने के लिए निर्धारित मापदण्डो के क्रियान्वयन में किसी भी प्रकार से चूक ना हो पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए है।

   निर्वाचन के मद्देनजर जिले मे किए जा रहे प्रबंधो की भी बिन्दुवार समीक्षा की। उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार हर एक मतदान केन्द्र पर बुनियादी आवश्यकताओ की पूर्ति सुनिश्चित कराई जाए इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नही की जाएगी। उन्होंने कहा कि हरेक मतदान केन्द्र पर बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित कराई जानी है अतः ऐसे मतदान केन्द्र जहां अभी तक बिजली की व्यवस्था नहीं हो पाई है उन मतदान केन्द्रो के लिए सर्वोच्च प्राथमिकता से बिजली के अस्थायी कनेक्शन की प्रक्रिया कराए जाने के कार्य दो दिवस में पूरे किए जाएं। इसी प्रकार हरेक मतदान केन्द्र पर दो-दो चार्जेबल बल्व भी लगाए जाने है ततसंबंध में डीपीसी को आवश्यक निर्देश दिए गए है

इसी प्रकार स्कूल शिक्षा विभागआंगनबाडी भवनो व अन्य विभागो के भवनो में स्थापित मतदान केन्द्रो में तमाम प्रबंध पूरे कराए जाने के संबंध में भी आवश्यक मार्गदर्शन दिया है।

              

                कलेक्टर  वैद्य ने जिले मेें कहीं भी खुला बोरवेल पाए जाने पर सूचनाकर्ता को नगद इनाम राशि देने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए है। जिला पंचायत सीईओ डाॅ योगेश भरसट ने ततसंबंध में बताया कि पूर्व में जारी निर्देशानुसार इनाम की राशि ग्रामीण क्षेत्रों मंें संबंधित ग्राम पंचायत के द्वारा प्रदाय की जाएगी वहीं शहरी निकाय क्षेत्रों में संबंधित बोरवेल कराने वाले से इनाम की राशि वसूल कर सूचनाकर्ताआंे को दिलाए जाने का प्रावधान है। कलेक्टर श्री वैद्य ने कहा कि बोरवेल असफल होने पर भी उसे इस प्रकार से ढका जाए कि किसी भी प्रकार की अनहोनी ना होने पाए। इसी प्रकार की प्रक्रिया जल स्त्रोत सूख जाने के कारणकेसिंग पाइप निकालने के कारण निर्मित ना हो पर विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने सभी एसडीएमो व जनपद सीईओ को भी ततसंबंध में कार्यवाही करने के निर्देश दिए है। उक्त बैठक में अपर कलेक्टर श्री अनिल कुमार डामोर के अलावा विभिन्न विभागो के जिलाधिकारीसंयुक्त कलेक्टरडिप्टी कलेक्टर मौजूद रहें वहीं एसडीएम व खण्ड स्तरीय अधिकारियों से वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से संवाद किया गया है। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

पेज