बोर्ड परीक्षा शुरू होगी, तमाम प्रबंध सुनिश्चित
कलेक्टर ने निर्विघ्न रूप से सम्पन्न कराने हेतु दिए निर्देश
जिले में 75 परीक्षा केन्द्र बनाए गए
विदिशा,
माध्यमिक शिक्षा मण्डल म.प्र. भोपाल द्वारा आयोजित हायर सेकेण्डरी तथा हाईस्कूल परीक्षा को निर्विघ्न रूप से संपन्न कराने हेतु तमाम प्रबंध सुनिश्चित किए गए हैं। कलेक्टर श्री रौशन कुमार सिंह ने सोमवार को लंबित आवेदनो की समीक्षा बैठक के दौरान बोर्ड परीक्षाआंे को निर्विघ्न रूप से सम्पन्न कराने हेतु किए जाने वाले प्रबंधो के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए है।
कलेक्टर सिंह ने बोर्ड परीक्षाआंे को ध्यानगत रखते हुए समस्त राजस्व अधिकारियों को निर्देशित किया है कि रात्रि दस बजे के बाद डीजे पूर्णतः प्रतिबंधित रहें। उन्होंने कहा कि आवश्यकता पडे तो डीजे संचालको की बैठक आयोजित कर उन्हें बोर्ड परीक्षाओं की मंशा से अवगत कराएं और इस कार्य के क्रियान्वयन में यदि किसी डीजे संचालक के द्वारा कोताही बरती जाती है तो उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही करें।
जिला शिक्षा अधिकारी आर के ठाकुर ने बताया कि हायर सेकेण्डरी की परीक्षाएं 25 फरवरी से तथा हाईस्कूल परीक्षा 27 फरवरी से प्रारम्भ हो रही है। जिसमें हायर सकेण्डरी में 12369 नियमित एवं 1716 स्वाध्यायी परीक्षार्थी कुल 14085 तथा हाईस्कूल परीक्षा में 17923 नियमित एवं 1976 स्वाध्यायी कुल 19899 परीक्षार्थी सम्मिलित होगे। इस परीक्षा के आयोजन के लिए जिले में 75 परीक्षा केन्द्रो का गठन किया गया हैं। इसमें 03 संवेदनशील
तथा 08 अतिसंवेदनशील परीक्षा केन्द्र है। प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर केन्द्राध्यक्ष ध् सहायक केन्द्राध्यक्ष एवं कलेक्टर प्रतिनिधि की नियुक्ति कर दी गई है। 03 संवेदनशील एवं 08 अतिसवेदनशील परीक्षा केन्द्रो पर एक एक प्रेक्षक की नियुक्ति की गई है जो मुख्य प्रश्नपत्र दिवस को (हाईस्कूल के लिए अग्रेजी गणित, विज्ञान, एवं सामाजिक विज्ञान एवं हा.सै. के लिए अग्रेजी, भौतिक शास्त्र, रसायन शास्त्र, जीव विज्ञान गणित एवं अर्थशास्त्र) कुल 10 दिवस परीक्षा केन्द्र पर उपस्थित होकर मानीटिरिंग करेगे।जिले के 75 परीक्षा केन्द्रो पर रिजर्व सहित 1436 पर्यवेक्षको की ड्युटी लगाई गई है। परीक्षा तिथियो में केन्द्राध्यक्ष, सहायक केन्द्राध्यक्ष, पर्यवेक्षक एवं अन्य संलग्न कर्मचारियो एंव परीक्षार्थियो का परीक्षा केन्द्र पर मोबाईल का उपयोग, लाना पूर्णतयाः प्रतिबधित किया गया है। यदि कोई व्यक्ति, कर्मचारी परीक्षा केन्द्र पर मोबाईल लाता है तो उसे प्रश्न पत्र खोलने के पूर्व एकत्रित कर अलमारी में सील बंद करने एवं आगामी परीक्षा तिथियों में मोबाईल नही लाने की समझाईस दिए जाने के निर्देश है। परीक्षा केन्द्र पर केवल कलेक्टर प्रतिनिधि को मोबाईल फोन उपयोग करने की अनुमति रहेगी। किसी भी प्रकार की रिर्पोटिंग मोबाईल से नही की जावे। परीक्षा केन्द्र पर परीक्षा के दौरान कोई भी अनाधिकृत व्यक्ति ध् कर्मचारी उपस्थिति नही रहेगा।
हरेक निर्धारित परीक्षा केन्द्र के 100 मीटर के आसपास कोई भी अनाधिकृत व्यक्ति प्रवेश न करे इसके लिए 100 मीटर के दायरे में चूने की लाईन अथवा वेरीकेट्स लगाकर चिन्हित किया जावे। हायर सेकेण्डरी, हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा प्रारम्भ होने पर प्रातः आठ बजे तक ही छात्रों को परीक्षा केन्द्रों में प्रवेश दिया जावें तथा परीक्षा कक्ष में 8.30 वजे तक उपस्थित होना अनिवार्य है। परीक्षा केन्द्र पर तलाशी लेने पर परीक्षार्थी के पास मोबाइल फोनध्पेजर, सेल्युलर फोन, हस्तलिखित पर्ची, मुद्रित पर्ची, पुस्तक, गाइड, कॉपी, केलकुलेटर इत्यादि कोई भी सामग्री पाई जाती है, तो संबंधित परीक्षार्थी पर नकल प्रकरण बनाया जावेगा। परीक्षा को नकल रहित वनाने के लिए विकासखण्ड स्तर पर 02-02 एवं जिला स्तर पर 07 कुल 21 निरीक्षण दलो (उडनदस्तो) का गठन किया गया है।
परीक्षा अवधि में आपराधिक तत्वो द्वारा प्रश्नपत्र से संबंधित यदि कोई अफवाह सोशल मिडिया पर फैलाई जा रही हैं तो उसको रोकने तथा साईवर आपराधियो के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने के लिए जिले की साईवर अपराध शाखा को निर्देशित किया गया है। परीक्षा केन्द्र के अंदर एवं परिसर में परीक्षा केन्द्र में दर्ज परीक्षार्थी व ड्यूटी पर तैनात शिक्षक, कर्मचारी को छोड़कर यदि कोई भी संदिग्ध व्यक्ति पाया जाता है तो उसे तत्काल पुलिस के हवाले करने के निर्देश है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें