रंग पंचमी पर नगर पालिका निकलेगी भव्य जुलूस
Topstarnews.in
गंजबासौदा,
नगर पालिका परिषद द्वारा रंग पंचमी का त्यौहार हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। इस मौके पर 19 मार्च को प्रातः 9:00 बजे गांधी चौक स्थित श्री राम जानकी मंदिर से जुलूस का शुभारंभ किया जाएगा। नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती शशि अनिल यादव ने बताया कि जुलूस के शुभारंभ से पूर्व धर्म गुरुओं द्वारा भगवान की विधिवत पूजन अर्चन की जाएगी। इसके बाद डीजे ढोल रंग गुलाल के साथ यह जुलूस प्रारंभ होगा। जुलूस में क्षेत्रीय विधायक हरि सिंह रघुवंशी सहित समस्त पार्षद गण, जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक आदि मौजूद रहेंगे। जो सभी को रंग गुलाल लगाकर रंग पंचमी की शुभकामनाएं देंगे। जुलुस गांधी चौक से, सावरकर चौक, जय स्तंभ चौक, अंबेडकर चौक, नेहरू चौक से होता हुआ स्टेशन स्थित हनुमान मंदिर पहुंचेगा जहां इसका समापन किया जाएगा। नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती शशि अनिल यादव ने नागरिकों से युक्त जुलूस में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने की अपील की है।
क्षेत्र की लाडली बहनाओं एवं महिलाओं के लिए नगर पालिका में आगामी 20 मार्च को नपा अध्यक्ष श्रीमती शशि अनिल यादव द्वारा होली मिलन समारोह रखा गया है। इस समारोह का समय दोपहर 1:00 बजे से 4:00 बजे तक रहेगा
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें