जनपद पंचायत बासौदा में संबल योजना अंतर्गत अनुग्रह सहायता वितरण कार्यक्रम संपन्न
गंजबासौदा,
जनपद पंचायत बासौदा में संबल योजना के अंतर्गत अनुग्रह सहायता वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में विभिन्न हितग्राहियों को आर्थिक सहायता के स्वीकृति पत्रों का वितरण किया गया। शासन निर्देषानुसार शुक्रवार को संबल योजना अंतर्गत अनुग्रह सहायता राषि का अंतरण हितग्राहियों के खाते में माननीय मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जी द्वारा सिंगल क्लिक के माध्यम से किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जनपद अध्यक्ष श्रीमती नीतू देवेन्द्र सिंह रघुवंषी, जनपद उपाध्यक्ष श्री गोविंद गुर्जर, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती गायत्री रघुवंषी, श्रीमती सीमा अहिरवार, विधायक प्रतिनिधि देवेन्द्र सिंह रघुवंषी सहित बड़ी संख्या में जनपद सदस्य गण एवं हितग्राही मौजूद रहे।
जिन्होंने हितग्राहियों को सहायता राशि के स्वीकृति पत्र वितरित किए। उन्होंने सरकार द्वारा संचालित इस योजना के महत्व को समझाते हुए कहा कि संबल योजना जरूरतमंद परिवारों को आर्थिक संबल प्रदान करने के लिए एक महत्वपूर्ण पहल है। जनपद सीईओ भगवान सिंह ने बताया कि जनपद पंचायत बासौदा अंतर्गत संबल योजना अंतर्गत 79 हितग्राहियों के खातों में 1 करोड़ 70 लाख रूपये की राषि का अंतरण शासन द्वारा किया जा रहा है। जिसमें अनुग्रह सहायता योजना अंतर्गत सामान्य मृत्यु के 73 प्रकरण एवं दुर्घटना मृत्यु के 6 प्रकरण शामिल हैं। जनपद पंचायत के अधिकारियों ने बताया कि इस योजना के तहत पात्र हितग्राहियों को राहत प्रदान की जा रही है, जिससे वे अपने परिवार की जरूरतों को पूरा कर सकें। इस अवसर पर बड़ी संख्या में लाभार्थी, स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। लाभार्थियों ने सरकार का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस सहायता से उन्हें कठिन परिस्थितियों में संबल मिलेगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें