विदिशा, जिला पंचायत सीईओ डॉ योगेश भरसट ने शुक्रवार को नटेरन जनपद पंचायत के ग्रामों का औचक भ्रमण कर जलाभिषेक अभियान के तहत संपादित किए जाने वाले कार्यो का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए है।
जिला पंचायत सीईओ डॉ भरसट ने ग्राम पंचायत करैया के सचिव हीरालाल मैना को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का तथा ग्राम के जीआरएस लेखराज साहू जीआरएस संविदा समाप्ति का नोटिस जारी किया गया है।
गौरतलब हो कि नटेरन जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत करैया में निरीक्षण के दौरान ग्राम सचिव के द्वारा पुष्कर धरोहर अभियान के अंतर्गत पुराने तालाबों का जीर्णोद्वार तथा नवीनीकरण संबंधी कार्यो में लापरवाही बरतने के फलस्वरूप ग्राम के सचिव श्री हीरालाल मैना को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है निलंबन अवधि में श्री मैना को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा और उनका मुख्यालय नटेरन जनपद पंचायत नियत किया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें