गंजबासोदा
पंचायत हरदूखेड़ी वेहलोट मे हुये भ्रष्टाचार को लेकर 7 कर्मचारियों को नोटिस 24 लाख का गबन का आरोप..लगा है जिनमे सरपंच गीताबाई यादब,सचिव अनंतसिंह विशवकर्मा, उपयंत्री पदमनी मालवीय,अंकित सक्सेना, वीणा श्रीवास्तव,एन एस चौहान, मुफसिर खान को 23 लाख 99 हजार का
अनियमितता करने पर बसूली आदेश दिया है जिसमे 4 जुलाई को जिलापंचायत मे आकर समस्त दस्तावेजों के सांथ उपस्थित होने का फरमान है उल्लेखनीय है कि ऐसे पंचायत मे क ई भ्रष्टाचार हे कहीं सड़क गायब है तो कहीं शोचालय तो कुटीरों के नाम पर 20 हजार तक लेने के आरोप है जिनमे हकीकत मे गरीबो की कुटीर अभी तक स्वीकृत नहीं की गई है जागरूक नागरिकों द्वारा क ई बार जांच की मांग की गई लेकिन भ्रष्टाचारी यो के आगे सब पेंडिंग रही यहां तक की शोचालय घोटाले की भी जांच की जाये तो बड़ा घोटाला सामने आ सकता है
नये सरपंच से ईस सबंध मे क्या कहा
उन्होंने कहा
अब पंचायत में भ्रष्टाचार मे लिप्त कर्मचारियों की कोई आवश्यकता नहीं है तत्काल ऐसे सचिवों पर कार्यवाही की जाये पंचायत को पूर्ण रूप से भ्रष्टाचार मुक्त बनाया जायेगा
सरपंच
अशोक कुशवाहा
हरदूखेड़ी वेहलोट
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें