*विरासत ग्रुप ने वाड़ग्रस्त ,पीड़ित मानवता की सेवा को आगे आये .
विदिशा:
विगत रात्रि में हुई मूसलाधार वर्षा के कारण ,शहर की निचली बस्तियों में,अनियोजित कालोनियों में,पानी भर गया।लोगो के मकानों में पानी ही पानी हो गया।
विदिशा के वैभव को,धरोहरों को सरंक्षित करने हेतु गठित संस्था *विदिशा की विरासत* के सदस्यों ने सामाजिक सरोकारों से जुड़े रहते हुए,इस आपदा में लोगो की मदद करने का,अपना योगदान दिया।
*श्री उमेश शर्मा* के आव्हान पर समूह के अध्यक्ष *गोविन्द देवलिया* द्वारा की गई पहल पर,ग्रुप के सदस्यों *डॉ वेदप्रकाश मेहरा, विंग कमांडर अनुमा आचार्य,, भूपेंद्र शर्मा, प्रवीण शर्मा, मनोज शर्मा,प्रशान्त शर्मा,राजकुमार प्रजापति, निखिल शर्मा ,देव सनोटिया ,राजकुमार शर्मा* आदि ने पिछली बस्तियों सर्वप्रथम *बन्टीनगर आमवाली कालोनी* तथा बाद में *मोहनगिरी* में जाकर ,भोजन के पैकेट वितरित किये।
भोजन व्यवस्था में *डॉ मेहरा, विंग कमांडर अनुमा आचार्य और श्री कृष्णगोपाल विश्वकर्मा* का सहयोग उल्लेखनीय हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें