वारिश के कहर से प्रशासन की खुली पोल नगर में वाड़ के हालात .निचली बस्तियों में घुसा पानी - topstarnews

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

शुक्रवार, 22 जुलाई 2022

वारिश के कहर से प्रशासन की खुली पोल नगर में वाड़ के हालात .निचली बस्तियों में घुसा पानी

*गंजबासौदा  बारिश का कहर कई बस्तियों में घरों में भर गया पानी*

गंज बासौदा 
नगर मे गिर रहे 8 घंटों में वारिश का कहर अनेक वार्ड हुये जलमग्न अतिक्रमण के चलते निचली बस्ती मे घरों में घुसा 
पानी वार्ड क्रमांक 6 और 7 वार्ड नंबर 3 मोतिया नाला खतरे के निशान से ऊपर जा रहा है वहीं वेहलोट में स्मार्ट सिटी सिटी द्वारा बनाये गये रोडो  से नीचा होने एवं नाले न बनाये जाने से घरों में भरा रहा पानी वही पारासरी मे एक ब्यक्ति के बहने की भी खबर हे 

जागरूक नागरिकों ने की अपील 
 आने जाने वाले बच्चों से उनके परिजनों से निवेदन है कि बच्चों को जहां है वहीं रहने दे जो बच्चे स्कूल से आते हैं
 उनको
 भी स्कूल में ही अभी रहने दें जब तक पानी कम ना हो बहुत ज्यादा पानी होने के कारण कई जानवर बह ने की खबर हे कुछ जगह प्रशासन की अधिकारी पहुंचे हे 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

पेज