*गंजबासौदा बारिश का कहर कई बस्तियों में घरों में भर गया पानी*
गंज बासौदा
नगर मे गिर रहे 8 घंटों में वारिश का कहर अनेक वार्ड हुये जलमग्न अतिक्रमण के चलते निचली बस्ती मे घरों में घुसा
पानी वार्ड क्रमांक 6 और 7 वार्ड नंबर 3 मोतिया नाला खतरे के निशान से ऊपर जा रहा है वहीं वेहलोट में स्मार्ट सिटी सिटी द्वारा बनाये गये रोडो से नीचा होने एवं नाले न बनाये जाने से घरों में भरा रहा पानी वही पारासरी मे एक ब्यक्ति के बहने की भी खबर हे
जागरूक नागरिकों ने की अपील
आने जाने वाले बच्चों से उनके परिजनों से निवेदन है कि बच्चों को जहां है वहीं रहने दे जो बच्चे स्कूल से आते हैं
भी स्कूल में ही अभी रहने दें जब तक पानी कम ना हो बहुत ज्यादा पानी होने के कारण कई जानवर बह ने की खबर हे कुछ जगह प्रशासन की अधिकारी पहुंचे हे
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें