हरित प्रदेश अभियान
प्रदूषण के अंधेरे को हटाकर पर्यावरण की रोशनी से शहर और प्रदेश को जगमग करेगाll
हरित प्रदेश अभियान वायु प्रदूषण से मुक्ति का बने जन अभियान :संकल्प:
इंदौरl
हरित प्रदेश अभियान के अंतर्गत जारी पौधारोपण का सार्थक और सघन अभियान प्रदूषण के अंधेरे को समाप्त करके पर्यावरण की रोशनी से शहर और प्रदेश को रोशन करेगाl
उक्त उद्गार वार्ड 64 के पार्षद मनीष शर्मा मामा ने व्यक्त करते हुए कहा कि क्षेत्रीय विधायक श्री आकाश विजयवर्गीय और नगर पालिक निगम इंदौर के सहयोग से 15 बगीचे के परिसर में तथा 15 कॉलोनियों के विभिन्न मोहल्लों के घर आंगन में आवश्यकता एवं व्यवस्था अनुसार सुरक्षित ढंग से पौधारोपण हरित प्रदेश अभियान के तहत अन्य मूलभूत सुविधाओं से जुड़ी समस्या और क्षेत्र के विकास गतिविधियों के साथ-साथ निरंतर शुरू रहेगाl
कार्यक्रम की अध्यक्षता पार्षद वार्ड 42 मुद्रा शास्त्री ने की एवं आपने कहा वार्ड 42 के अंतर्गत 25 बगीचे परिसर और 20 कालोनियों के नागरिकों के घर आंगन में क्षेत्रीय विधायक श्री आकाश विजयवर्गीय नगर पालिक निगम के सहयोग से वायु प्रदूषण से शहर को मुक्त रखवाने तथा हरा भरा शहर और मध्य प्रदेश बनाने की दिशा में जन अभियान बनाने का संकल्प हम सार्वजनिक रूप से व्यक्त करते हैंl
कार्यक्रम के विशेष अतिथि के रूप में संस्था रोशनी फाउंडेशन के अध्यक्ष अनीता गोयल एवं सीमा श्रीमाली और अभिषेक अग्रवाल तथा सामाजिक कार्यकर्ता राजेश बंसल पंप उपस्थित रहे जिन्होंने अलग-अलग पौधारोपण उपस्थित अतिथियों और सदस्यों के साथ कियाl अधिकारी गणेश चौधरी ने पर्यावरण रक्षा का संकल्प दिलाते हुए पौधारोपण की शुरुआत करवाईl
इस अवसर पर इंदु अग्रवाल सुनीता बंसल प्रीति अग्रवाल डिंपल जैन संगीता राय अनीता गुप्ता नवीन बागड़ी अरुण बागड़ी पुष्पा गुप्ता संचालन शिल्पी अग्रवाल ने किया आभार अभिषेक अग्रवाल ने माना विशेष सहयोगी के रुप में संस्थागत और सामाजिक रूप से उपस्थित रहकर पौधारोपण कार्यक्रम में भागीदार बनेl
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें