विदिशा में वोले माननीय मानवीय सेवा को ही कर्म बनाया-राज्यपाल सेवा के सुमेरू पुस्तिका का विमोचन - topstarnews

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

शनिवार, 23 जुलाई 2022

विदिशा में वोले माननीय मानवीय सेवा को ही कर्म बनाया-राज्यपाल सेवा के सुमेरू पुस्तिका का विमोचन


मानवीय सेवा को ही कर्म बनाया-राज्यपाल 
सेवा के सुमेरू पुस्तिका का विमोचन

विदिशा, 
राज्यपाल  मंगु भाई पटेल शनिवार को विदिशा में स्वर्गीय रामेश्वर दयाल  बंसल की द्वितीय पुण्य स्मरण पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। राज्यपाल  पटेल ने स्वर्गीय श्री बंसल को मानवीय सेवा, कर्मयोद्धा बताते हुए कहा कि भूखे को खाना खिलाना, प्यासे को पानी पिलाना, गरीबो की सेवा करना यहीं उनके जीवन भर के कर्म है। सेवा संकल्प के धनी श्री रामेश्वर दयाल जी बंसल का सारा जीवन निस्वार्थ भाव के साथ सेवा से जुडा है। सेवा समर्पण व समाज को मजबूती देने की सीख उन्होंने समाज के सभी वर्गो को दी है।
राज्यपाल श्री पटेल ने कहा कि स्वर्गीय श्री रामेश्वर दयाल जी को सच्ची श्रद्धांजलि उनके द्वारा सामाजिक सरोकार कार्यो को आगे बढाना है। उन्होंने सेवाभाव की भावना अपने परिवार को संस्कार के रूप में दी है। आज के युग में सेवाभावी मानवीयता में कमी आ रही है ऐसे समय उनके बताए गए मार्ग पर विदिशावासियों के द्वारा जो सेवा समर्पण और त्याग की प्रेरणा देने के कार्यो को जीवंत बनाए रखा है। 
राज्यपाल श्री पटेल ने कहा कि अच्छे-अच्छे प्रवचन तो हम सुनते है किन्तु उसे घर, समाज में उतारने में उतना लगाव व उत्साह नही दिखाते है जितनी तन्मयता प्रवचन स्थल पर रहती है। उन्होंने सभी से अपेक्षा व्यक्त करते हुए कहा कि जहां जरूरतमंदो की सेवा के लिए सभी एकजुट हो जाते है वह शहर कभी पीछे नहीं रह सकता। 
अभिनंदन गार्डन में आयोजित कार्यक्रम में इससे पहले राज्यपाल  भाई पटेल ने स्वर्गीय श्री रामेश्वर दयाल जी बंसल के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलन कर द्वितीय पुण्य स्मरण पर्व का शुभांरभ किया है। इसके पश्चात राज्यपाल श्री मंगु भाई पटेल सहित अन्य अतिथियों का स्वागत विदिशा विधायक श्री शशांक भार्गव, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष श्री मुकेश टण्डन, भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ राकेश जादौन, श्री मनोज कटारे सहित अन्य जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों, व्यापारीगण एवं गणमान्य नागरिकों ने गुलदस्ते भेंट कर स्वागत किया। 
कार्यक्रम आयोजन की भूमिका व स्वागत भाषण श्रीमती शशि बंसल के द्वारा व्यक्त किया गया है। कार्यक्रम में स्वर्गीय श्री रामेश्वर दयाल जी बंसल के जीवन पर  डॉ बीके जैन और प्रोफेसर श्री केके पंजाबी के द्वारा विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला गया।
पुस्तिका का विमोचन व स्मृति चिन्ह भेंट  
राज्यपाल श्री मंगु भाई पटेल ने स्वर्गीय श्री रामेश्वर दयाल जी बंसल के जीवन पर आधारित सेवा के सुमेरू पुस्तिका का विमोचन किया। आयोजन स्थल पर ही राज्यपाल श्री मंगु भाई पटेल को कुबेर और शालभंजिका की प्रतिमा स्मृति चिन्ह के रूप में भेंट की गई। आयोजन स्थल पर आनंदपुर नेत्र चिकित्सालय के संचालक डॉ जोबन पुत्रा, जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिकों, सामाजिक संगठनो के अलावा स्वर्गीय  दयाल जी बंसल के परिवारजन तथा कलेक्टर श्शंकर भार्गव, पुलिस अधीक्षक डॉ मोनिका शुक्ला, जिला पंचायत सीईओ डॉ योगेश भरसट समेत अन्य विभागो के अधिकारी मौजूद रहें। कार्यक्रम के अंत में डा सुरेश गर्ग के द्वारा आगंतुको के प्रति आभार प्रदर्शन किया गया वहीं कार्यक्रम का संचालन डॉ नीरज निगम के द्वारा व्यक्त किया गया था।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

पेज