खाने-पीने की वस्तुओं पर जीएसटी लगाकर सरकार गरीबों पर जुल्म न करे : भूपेन्द्र गुप्ता - topstarnews

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

मंगलवार, 12 जुलाई 2022

खाने-पीने की वस्तुओं पर जीएसटी लगाकर सरकार गरीबों पर जुल्म न करे : भूपेन्द्र गुप्ता



खाने-पीने की वस्तुओं पर जीएसटी लगाकर सरकार गरीबों पर जुल्म न करे : भूपेन्द्र गुप्ता

व्यापारियों की हड़ताल उचित

भोपाल, 
आगामी 28-29 जुलाई को चण्डीगढ़ में आयोजित जीएसटी काउंसिल की मीटिंग में जीएसटी काउंसिल सदस्यों द्वारा केन्द्र सरकार को अनुशंसा की गई है कि सूचीबद्ध
खाद्य वस्तुएं तथा ग्रेन्स आदि जो ब्राण्डेड की श्रेणी में नहीं आते के एक्जेम्प्शन
को समाप्त करते हुए प्री-पैकेज्ड तथा प्री-लेबल्ड
रिटेल पैक जो कि लीगल मेट्रोलॉजी एक्ट के अन्तर्गत परिभाषित है, पर जीएसटी की छूट समाप्त की जाये।जिससे आटा, गेंहूं, शहद, गुड़, खुले मसाले आदि वस्तुओं पर 5% जीएसटी देय होगा।
सभी जानते हैं कि खाने पीने की वस्तुएं पहले से ही मंहगीं हैं। नई व्यवस्था से जीवन यापन की ये वस्तुयें और भी मंहगीं हो जायेंगी।जिसका शिकार देश की 80 करोड़ गरीब आबादी होगी।
प्रदेश कांग्रेस के मीडिया उपाध्यक्ष भूपेन्द्र गुप्ता ने देश के मंडी व्यापारियों, किराना खुदरा दुकानदारों, देश के लगभग 30 लाख आटा चक्की उद्यमियों की हड़ताल का समर्थन करते हुये सरकार से ये सिफारशें वापिस लेने की मांग की है।
गुप्ता ने कहा कि करोड़ों छोटी पूंजी से आजीविका कमाने वाले व्यापारी और देश के करोंड़ों गरीबों पर इस फैसले से दो जून की रोटी का संकट खड़ा हो जायेगा।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

पेज