*विदिशा लॉयन सम्राट द्वारा वृक्षारोपण एवम डायबिटिज टेस्ट शिविर का हुआ आयोजन*
विदिशा..
.आज 24 जुलाई को विदिशा लॉयन सम्राट द्वारा वृक्षारोपण एवम डायबिटिज टेस्ट शिविर का आयोजन हुआ इस दौरान
नव निर्वाचित *डिस्ट्रिक गवर्नर एमजेएफ लायन डा अजय गुप्ता* द्वारा गतिविधियों के लिए बनाए गए प्लान के तहत सारे डिस्ट्रिक्ट में 24 जुलाई को वृहद वृक्षारोपण का कार्यक्रम रखा गया था।
इस तारतम्य में विदिशा सम्राट द्वारा वृक्षारोपण एवम डायबिटिज टेस्ट कैंप आयोजित किया गया।
जिसमें क्लब के कोषाध्यक्ष के प्रतिष्ठान संदीप रोडलायन पर फलदार वृक्षों का वृक्षारोपण एवम लायन अविनाश उज्जैनियाँ के प्रतिष्ठान भोपाल पैथालॉजी पर डायबिटिज टेस्ट कैंप आयोजित किया गया।
जिसमें क्लब अध्यक्ष लायन मोना सिंघई, सचिव लायन मनीष चौधरी, कोषाध्यक्ष लायन संदीप जैन, प्रथम उपाध्यक्ष लायन मनीष सिंघई, पूर्व अध्यक्ष लायन शेखर भार्गव, लायन समीर शाह, लायन आशीष जैन, लायन शलभ जाधव, लायन अभिषेक जैन, लायन धर्मपाल उपाध्याय, लायन अविनाश उज्जैनिया, लायन वीरेंद्र धाकड़, लायन मुदित बंसल सहित क्लब के सदस्य उपस्थित रहे ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें