बासौदा में यात्रियों की सुविधा हेतु *गाड़ी संख्या 12183/12184 प्रतापगढ़ एक्सप्रेस एवं गाड़ी संख्या 14116/14115 अम्बेडकर प्रयागराज एक्सप्रेस* के ठहराव की मांग उठी. - topstarnews

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

रविवार, 7 अगस्त 2022

बासौदा में यात्रियों की सुविधा हेतु *गाड़ी संख्या 12183/12184 प्रतापगढ़ एक्सप्रेस एवं गाड़ी संख्या 14116/14115 अम्बेडकर प्रयागराज एक्सप्रेस* के ठहराव की मांग उठी.

गंजबासोदा..
कमलनाथ ब्रिगेड के प्रदेश अध्यक्ष अमित मेहता ने  बासौदा में यात्रियों की सुविधा हेतु  *गाड़ी संख्या 12183/12184 प्रतापगढ़ एक्सप्रेस एवं गाड़ी संख्या 14116/14115 अम्बेडकर प्रयागराज एक्सप्रेस* के  ठहराव की मांग 
मा.कमलनाथ जी के समक्ष रखी। मा. कमलनाथ जी ने भरोसा दिलाया कि वे उक्त गाड़ियों का ठहराव कराने का हर सम्भव प्रयास करेंगे।
अमित मेहता  ने बताया कि अम्बेडकर प्रयागराज एक्सप्रेस से प्रतिदिन यात्री बासौदा से प्रयागराज के लिए अपने सम्बन्धियों के अस्थि विसर्जन आदि के लिए प्रस्थान करने बस या निजी 
वाहनों से यात्रा करते है जिससे उन्हें अधिक व्यय व परेशानी का सामना करना पड़ता है। अतः उक्त दोनों गाड़ियों का 
ठहराब यात्रियों की सुविधा के लिए बहुत आवश्यक है।
इस अवसर पर कमलनाथ बिग्रेड के प्रदेश अध्यक्ष अमित मेहता, डॉ राजेंद्र दांगी, परिवहन प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष मनोज यादव जी, युवा नेता विशाल दांगी जी और प्रदीप चौकसे जी मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

पेज