ऊफनती बेतवा में वही महिला को गांव के लोगों ने बचाया, 14 घंटे तक बेतवा में फंसी रही महिला - topstarnews

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

शुक्रवार, 12 अगस्त 2022

ऊफनती बेतवा में वही महिला को गांव के लोगों ने बचाया, 14 घंटे तक बेतवा में फंसी रही महिला

बेतवा में वही महिला सोनम दांगी  14 घंटे बाद ग्राम राजखेड़ा के लोगों ने बचाई जान 
अपनी जान की परवाह किये बिना महिला को बचाने कूद पड़े गांव के लोग 
गंजबासोदा 
कहते हे ,जांको राखे सांईया मार सके न कोय, को जब चरितार्थ कर दिखाया लोंगों ने घटना गंजबासोदा क्षेत्र की है 
भारी ऊफान पर बह रही बेतवा नदी में ग्राम निचोरन पड़रिया के पूर्व सरपंच रामगोपाल दांगी के पुत्र एवं पुत्री बापिस घर जा रहे थे पुल पर पानी बह रहा था अचानक आये सैलाब में 
मोटरसाइकिल गिर गई ओर महिला पुल से बहने लगी बहते बहते 2 किलोमीटर नये पुल के खंबो पर रात भर बैठी रही सोनम दांगी प्रशासन ने होमगार्ड जवानो की मदद से बाहर
निकालना निकालते ही बापिस आते में वोट पलट गई महिला फिर 4 किलोमीटर बह गई पास के ही गांव राजखेड़ा निवासी नरेश रघुवंशी ने बताया  के लोगों को जब पता चला तो महिला को बचाने लगभग एक दर्जन लोंगो ने ऊफनती बेतवा मे ढूड़ना शुरू कर दिया ओर मौत को मात दे महिला को सुरक्षित  बाहर निकाला लोगों ने गांव के लोगों की प्रशंसा की है 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

पेज