जिले में हुई अतिवृष्टि तथा भोपाल के बांधों से छोड़े गए पानी के कारण बेतवा नदी खतरे के निशान के लगभग पास पहुंच
गई है तथा जिले की सभी जलाशयों अधिक जलभराव होने के कारण बांधों के गेट खुले हुए हैं इस कारण बेतवा और उनकी सहायक नदियों में मैं जलस्तर अत्यधिक मात्रा तक बढ़ गया है कुछ कारण निचले बस्तियों में जलभराव होने लगा है और बचाव का कार्य किया जा रहा है। बाढ़ से बचाव हेतु प्रदेश स्तर से एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की कंपनी भी बुलाई गई हैं। जिले के समस्त अधिकारी जो बाढ़ बचाव और आपदा तथा राहत कार्य में लगे हुए हैं कृपया अपने अपने कर्तव्य पर उपस्थित रहें और सतर्क रहें।*
गंजबासौदामें भी रात भर से जारी भारी बारिश के चलते आसपास के नदी नाले जलमग्न.....कई बस्तियों में पानी भरने से परेशानिया बड़ी।है निचली बस्तियों मे पानी लगातार बड़ रहा है दानमणी डेम की भी क्षतिग्रस्त
होने की खबर पर प्रशासन मोके पर पहुंच रहे हे अधिकारी
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें