सातवे वेतन की तीसरी किस्त का शीघ्र हो भुगतान
-अहिरवार
गंजबासौदा -
अनुसूचित जाति जनजाति अधिकारी कर्मचारी संघ के कार्यवाहक जिलाध्यक्ष एल आर अहिरवार ने अध्यापकों के सातवें वेतनमान की तीसरी किस्त का भुगतान करने के लिए शासन से अनुरोध किया है जिसका भुगतान
मार्च-पेड अप्रैल माह में किया जाना था लेकिन ऐसा नहीं हो सका है आज दिनांक तक एरियर की किस्त का भुगतान नहीं हुआ है जबकि कई संकुलों में भुगतान हो गया है और अभी जिले के कई संकुलों में भुगतान नहीं हुआ है संघठन शीघ्र भुगतान की मांग करता है
भुगतान नहीं होने की दिशा में माननीय कलेक्टर महोदय , जिला शिक्षा अधिकारी महोदय और क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों से मुलाकात कर भुगतान के लिए ज्ञापन देकर अनुरोध किया जायेगा।मांग करने वालों में -संभागीय महासचिव संजय कुमार अहिरवार, ब्लॉक अध्यक्ष आशीष आर्य, वरिष्ठ उपाध्यक्ष नेतराम पंथी, संभागीय सदस्य राजेश आदिवासी, तहसील अध्यक्ष श्री राम पंथी, राजाराम अहिरवार,सुरेशचन्द अहिरवार रामसिंह अहिरवार,मनोज अहिरवार, कैलाश बाबू अहिरवार, श्याम सुंदर सूर्यवंशी, , सुरेन्द्र अहिरवार , कमलसिंह, रमेश बाबू,रामकरण अहिरवार, धर्मेंद्र अहिरवार, बाबूलाल अहिरवार,देवचंद अहिरवार, मोहनसिंह अहिरवार , अमरसिंह अहिरवार, पन्नालाल अहिरवार, जवाहर सिंह,रावसाहव जाटव, अनिल कुमार जाटव, सुनील कुमार जाटव, कमलेश कुमार, संतोष कुमार सारवान, नीलेश कुमार आदि ने शीघ्र भुगतान की मांग की है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें