फर्स्ट रनर अप का खिताब हासिल करने पर पूज्य सिंधी पंचायत करेगी आज वर्षा बसंतानी का सम्मान
गंजबासौदा
दिल्ली में हुए वीजी मिस एंड मिसेज इंडिया कंपटीशन 2022 में फर्स्ट रनर अप का खिताब हासिल कर परिवार एवं शहर का नाम पूरे भारत में रोशन कर कीर्तिमान स्थापित करने बाली नगर की बिटिया श्रीमति वर्षा बसंतानी जो कि नगर के प्रतिष्ठित मिष्ठान व्यवसायी वासुदेव वाधवानी की पुत्री है
उनका सम्मान पूज्य सिंधी पंचायत द्वारा 13 अगस्त शनिवार को
सायं 6 बजे त्योंदा रोड, सिंधी कॉलोनी, गुरूद्वारा में किया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें