सवा लाख से अधिक मूल्य की अवैध मदिरा जप्त - topstarnews

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

गुरुवार, 4 अगस्त 2022

सवा लाख से अधिक मूल्य की अवैध मदिरा जप्त

*सवा लाख से अधिक मूल्य की अवैध मदिरा जप्त* 

 *आबकारी अधिनियम के तहत 6 प्रकरण पंजीबद्ध*

विदिशा , 

       जिले  में अवैध मदिरा की धरपकड़ कार्यवाही सतत जारी है जिला आबकारी अधिकारी  शैलेश जैन ने बताया कि गुरुवार को विभाग के अधिकारियों को विभिन्न स्तरों पर प्राप्त सूचनाओं के आधार पर की गई धरपकड़ कार्रवाई में आबकारी अधिनियम के तहत 6 प्रकरण पंजीबद्ध किए गए हैं।
अवैध मदिरा की धरपकड़ कार्रवाई हेतु नियुक्त नोडल अधिकारी श्री राहुल ढोके ने बताया कि विभाग के अधिकारी कर्मचारियों  के द्वारा सवा लाख से अधिक मूल्य की अवैध मदिरा जप्त करने की कार्यवाही संपादित की गई है।
विभाग के अमले द्वारा संपादित की गई कार्यवाही की जानकारी देते हुए सहायक आबकारी अधिकारी  राहुल ढोके ने बताया कि मुकेश मौर्य के नेतृत्व में चलाये जा रहे आबकारी के  विशेष अभियान के तहत आबकारी  उप निरीक्षक डॉक्टर अर्चना जैन द्वारा ग्राम रूसिया टपरा , रूसिया , कुरवाई में पुलिस कुरवाई के सहयोग से सामूहिक दविश दी जाकर कुल 2 हजार किलोग्राम लहान एवं कुल 32 लीटर अवैध हाथ भट्टी मदिरा जब्त की जाकर कुल 6 प्रकरण मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 संशोधित 2000 की धारा 34 (1) क एवं च के अंतर्गत पंजीबद्ध किए जाकर विवेचना में लिए गए ।

   जब्तशुदा सामग्री का बाज़ार मूल्य एक लाख 26 हजार 400  रुपये है । उक्त कार्यवाही में कुरवाई के आबकारी उपनिरीक्षक  मालवीय आबकारी उपनिरीक्षक महेश विश्वकर्मा , सुनील चौहान ,पुष्पेंद्र ठाकुर सहित पुलिस के आरक्षकों , आबकारी आरक्षकों  पुलिस तथा होम गार्ड सैनिकों  का सहयोग सराहनीय रहा ।अवैध मदिरा के विरुद्ध अभियान निरंतर जारी है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

पेज