पुलिस कस्टडी में मौत पर आयोग का संज्ञान 5 निलंबित - topstarnews

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

मंगलवार, 6 सितंबर 2022

पुलिस कस्टडी में मौत पर आयोग का संज्ञान 5 निलंबित



*पुलिस कस्टडी में मौत*

*इंदौर जिले के मानपुर थाना प्रभारी सहित पांच पुलिसकर्मी निलम्बित*

*आयोग ने आईजी इंदौर, कलेक्टर इंदौर और एसडीएम महू से तीन सप्ताह में मांगा जवाब*
ईंदोर..
*इंदौर जिले की महू तहसील के मानपुर में* डकैती की योजना बनाने वाले मामले में फरार चल रहे एक आरोपी की पुलिस कस्टडी में मौत हो गई। परिजनों के हंगामे और रोष को देखते हुये एसपी ने पांच पुलिसकर्मियों सहित थाना प्रभारी को भी निलंबित कर दिया। मृतक के परिजनों ने परिजन को नौकरी तथा एक करोड़ रूपये का मुआवजा देने की मांग की है। वहीं अब मामले की न्यायिक जांच भी होगी।
इस गंभीर मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग के मााननीय अध्यक्ष न्यायामूर्ति  नरेन्द्र कुमार जैन ने *आईजी इंदौर, कलेक्टर इंदौर एवं एसडीएम महू से तीन सप्ताह में तथ्यात्मक जवाब मांगा है। आयोग अध्यक्ष ने इन अधिकारियों से यह भी कहा है कि प्रतिवेदन के साथ सभी दस्तावेजात (पीएम रिपोर्ट सहित) भी भेजें। साथ ही मानपुर थाने के सीसीटीवी फुटेज सुरक्षित रखे जायें एवं एक वीडियो भी अपने प्रतिवेदन के साथ ही भेजें।*

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

पेज