*मिनरल के नाम पर ज़हर, बीमार पानी पीने से पहले ज़रा ठहरिए*
गंजबासौदा..
नितिन नेमा
मिनरल वाटर मतलब धीमा जहर जी हां डाक्टरों की माने तो
मिनरल के नाम पर एक ऐसा ज़हर जो हर सूखे कंठ को तर तो कर रहा है लेकिन किस तरह से आपके कंठ के ज़रिये बीमारी परोस रहा है यह एक चिंतनीय प्रश्न है।
समय समय पर जांच जरूरी है
आपको बता दें कि पिछले कई सालों से बढ़ती गर्मी के प्रकोप को देखते हुए नगर में एवं आसपास के क्षेत्रों दर्जन से ज़्यादा मिनरल वाटर के सप्लायर कुकुरमुत्ते की तरह तैयार हो गए हैं जिनका न कोई मानक है और न ही कोई टोकने वाला। हर घर हर दुकानों हर कार्यालयों एवं शादी समारोह में भेजे जाने वाले ठंडे पानी के गैलन वाले मिनरल वॉटर यूं तो सिर्फ कहने के लिए मिनरल है लेकिन धरातल पर देखा जाए तो बीच प्रदूषण में खड़े होकर वाटर टैंक से दर दर वाटर कूलर को भरते हैं और आपको पानी के साथ प्रदूषण को परोसते हैं। मानकों के मुताबिक कुछेक को छोडकर किसी के पास न तो कोई लाइसेंस है और न ही पानी मे शुद्धता। खाद्य विभाग व नगरपालिका को जल्द इस तरफ सख्त रुख अख्तियार करते हुए ऐसे अवैध मिनरल वॉटर वालों पर कार्यवाही कर ज़हर परोसने से रोकना चाहिऐ जागरूक नागरिकों ने की जांच की मांंग
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें