नपा अध्यक्ष ने की नगर निगम कमिश्नर से सौजन्य भेंट बताई नगर की समस्याएं*
*गंज बासौदा
नगर पालिका अध्यक्ष ने सौजन्य भेंट कर कमिश्नर भरत यादव को नगर के विषय में विस्तृत जानकारी देते हुए
नगर के विकास को लेकर कमिश्नर से नगर के गंभीर मुद्दों पर चर्चा की गई। जिसमें सर्वप्रथम नगर में चारों ओर बाईपास रोड को लेकर गंभीर चर्चा की गई जिसे विस्तृत जानकारी देते हुए श्री मति यादव ने बताया कि नगर में यातायात का दबाव कम करने को लेकर मुख्य मार्गों पर काफी दबाव रहता है। जिसके चलते शहर में बाईपास रोड की अति आवश्यकता है वह बन जाते हैं तो वाहन चालकों एवम लोगों को आने और जाने में काफी सुविधा होगी ।जिस में पहला त्योंदा रोड आयशर शोरूम वाली गली से सिटी सेंटर होते हुए पचमा बाईपास पर यह मार्ग बन जाता है तो पूरे त्योंदा रोड और आधे शहर की सड़कों पर दबाव कम हो जाएगा। दूसरा विद्याश्री लाज से पचमा बाईपास को जोड़ने वाले मार्ग बन जाने से सिटी रोड का दबाव कम हो जाएगा और सावरकर चौक से मिर्जापुर जाने के लिए नाले के पास से जो रास्ता गया है यदि वह बन जाएगा तो मिर्जापुर के लोगों को आने जाने में असुविधा उत्पन्न नहीं होगी उसके बाद वार्ड नंबर 8 वार्ड महाराणा प्रताप चौक से वार्ड 24 बूढ़ापूरा और वार्ड 23 जवाहर रोड को जोड़ते हुए सीधा वरेठ रोड से जवाहर रोड और सिरोंज चौराहा रोड जुड़ जाएगा ।
उधर नगर में बीच-बीच बहने वाली पाराशरी नदी के विषय में भी विस्तृत जानकारी दी गई और उसके सौंदर्यकरण और गहरीकरण करना अति आवश्यक होना बताया गया है। जिसको लेकर कमिश्नर ने आश्वासन दिया है कि नगर के लिए विकास में कोई भी रूकावट नहीं आने देंगे वहीं अध्यक्ष सहित नगर पालिका के सांसद प्रतिनिधि देवेंद्र यादव, अनुज यादव, रोहित व्यास आदि मौजूद थे
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें